Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘राष्ट्रमाता’ पर बनी फिल्म का मप्र में प्रदर्शन नहीं : शिवराज

Published

on

Loading

भोपाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)| संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद्मावती को ‘राष्ट्रमाता’ बताते हुए ऐलान किया है कि पद्मावती के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, लिहाजा उन पर बनी फिल्म का प्रदर्शन राज्य में नहीं होगा। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ यहां मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज से सोमवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी बात कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि महारानी पद्मावती पर जो फिल्म बनाई गई है, उसमें ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ किया गया है, मैं जोश समझ सकता हूं, मगर जोश में होश होना भी जरूरी है।

चौहान ने फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों से हुए छेड़छाड़ का जिक्र करते हुए कहा, ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर राष्ट्रमाता पद्मावती जी के सम्मान के खिलाफ जो दृश्य दिखाए जाने की बात कही गई है.. तो मध्य प्रदेश की धरती पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज को भरोसा दिलाया कि फिल्म भले ही रिलीज हो जाए, मगर मध्य प्रदेश में उस पर बैन रहेगा, यहां किसी भी स्थिति में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भंसाली पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा, इस हिंदुस्तान की धरती पर अनेक पापी लोग आए, पाप करके चले गए, आज भी दुर्भाग्य है कि हिंदुस्तान की धरती पर कुछ पापी भेष बनाकर आ जाते हैं और धन बनाने के लिए देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने चौहान के इस कदम का स्वागत किया है। साथ ही कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि चौहान ने उनका साथ दिया है, लिहाजा वे चौहान का साथ देंगे।

फिल्म ‘पद्मावती’ पहली दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के कारण निर्माताओं ने तय तारीख पर इसे रिलीज न करने का फैसला लिया है। विवाद इसलिए गहरा गया है, क्योंकि गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को यह फायदेमंद मुद्दा लग रहा है। गुजरात में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, इसलिए भाजपा इसके जरिए राजपूत वोट पक्का करने में लगी है। यह फिल्म संभवत: गुजरात चुनाव के बाद ही रिलीज हो पाएगी।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending