मुख्य समाचार
रितेश ने जेनेलिया को अपनी जीवनरेखा और सबसे अच्छी दोस्त बताया
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता रितेश देशमुख ने रविवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख को उनके 31वें जन्मदिन पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त (बेस्टेस्ट), जीवन रेखा (लाइफलाइन) और ताकत बताया। रितेश (39) ने रविवार को ट्वीट किया, सेरेन्डिपिटी : फ्रेंडशिप डे पर जन्मदिन। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी ताकत, मेरी लाइफलाइन, मेरी ‘बाइको’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिन समाप्त होने से पहले बहुत से सरप्राइज। जेनेलिया लव यू! और हां, हर जन्मदिन पर मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि तुम मुझसे बहुत छोटी हो!
जेनेलिया ने वर्ष 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2003 से 2005 तक कई फिल्मों में अभिनय कर तेलुगू सिनेमा में खुद को स्थापित किया।
वर्ष 2004 में अभिनेत्री अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘मस्ती’ में दिखीं। इसमें उनके साथ रीतेश भी थे।
दोनों वर्ष 2012 में शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने 2014 में बेटे रियान को जन्न दिया। उनके दूसरे बेटे राहिल देशमुख का जन्म वर्ष 2016 में हुआ।
अन्य सितारों ने भी जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया :
प्रीति जिंटा : सबसे प्यारी, बेहतरीन लड़की को जन्मदिन मुबारक हो। बहुत सारा प्यार।
जैकी भगनानी : जेनेलिया वाहिनी (बहू) को शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक हो! आपको खुशी, शांति, प्रेम और खुशी मिले। आपका दिन बेहतरीन रहे।
मिलाप झवेरी : जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई। आपका वर्ष और दिन शानदार रहे।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
नेशनल2 days ago
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ