Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वजीरएक्स ने पेश किए पी2पी क्रिप्टो ट्रांसफर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| बिटकॉइन और क्रिप्टो एक्सचेंज बनाने के उद्देश्य से स्थापित मुंबई स्थित वजीरएक्स ने क्रिप्टो के निवेश और व्यापार पर लगे रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के अनुरूप आवश्यक बदलावों पर काम शुरू कर दिया है। अब इस ब्रांड ने अभिनव पी2पी ट्रांसफर सॉल्युशन पेश किया है, जो क्रिप्टो करेंसी को बिना किसी परेशानी के खरीदने और बेचने में मदद करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पीयर-टू-पीयर (पी2पी) ट्रांसफर में विकेंद्रित भविष्य की झलक होगी, जो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी परेशानी के एक-दूसरे को क्रिप्टो की रुपये में खरीद-बिक्री की सुविधा देगा।

वजीरएक्स ऐसे लेन-देन के केंद्र में होगा। यह ऐसे दो लोगों को आपस में मिला देगा, जो रुपये में क्रिप्टो करेंसी खरीदना और बेचना चाहते हैं। जो व्यक्ति रुपये में क्रिप्टो लेना चाहता है, उसे ऐसे व्यक्ति से मिलाएगा जो रुपये में क्रिप्टो बेचना चाहता है। इसमें एक अभिनव तरीका अपनाया गया है। विक्रेता अपने क्रिप्टो को वजीरएक्स में जमा कराता है, जो लेन-देन के दौरान वहां सुरक्षित रहता है। जब विक्रेता रसीद से इस बात की पुष्टि करता है कि उस तक पैसा पहुंच गया है, तब वजीरएक्स क्रिप्टो को खरीदार के पक्ष में जारी करता है।

वजीरएक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निश्चल शेट्टी ने कहा, हमारी कोशिश उपयोगकर्ताओं को एक मजबूत और सुरक्षित समाधान देने की है, जिससे वे इस वैश्विक कारोबार में भागीदारी जारी रख सकें। इसी कड़ी में, हमने पीयर-टू-पीयर क्रिप्टो ट्रांसफर के तौर पर अभिनव सेवा शुरू की है। हम इन लेन-देनों के केंद्र में रहेंगे।

उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि अथॉरिटी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर क्रिप्टो के प्रभाव को समझेगी और हमारे जैसी निजी कंपनियों के साथ काम करते हुए इस क्षेत्र पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के बजाय इसके लिए बेहतर विनियमन लागू करेगी।

कंपनी का दावा है कि पी2पी क्रिप्टो ट्रांसफर भारत में क्रिप्टो में कैश इन/कैश आउट करने का सबसे सुरक्षित और कानूनी तरीका है। उपयोगकर्ता कैश इन करें तो वे आसानी से क्रिप्टो-पेयर्स में व्यापार कर सकते हैं और अपने निवेश पर लाभ अर्जित कर आसानी से कैश-आउट कर सकते हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending