खेल-कूद
वीवो प्रो कबड्डी लीग विजेता टीम को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)| वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण की इनामी राशि में पिछले संस्करण की अपेक्षा बढ़ोत्तरी की गई है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे लीग के अगले संस्करण की विजेता टीम को तीन करोड़ रुपये पुरस्कार को तौर पर दिए जाएंगे। यह पिछले संस्करण से दो करोड़ रुपये ज्यादा है। लीग के इस संस्करण में कुल आठ करोड़ की इनामी राशि बांटी जाएगी।
लीग के आने वाले संस्करण में पिछले संस्करण से ज्यादा टीमें खेलेंगी। इस पांचवें संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगे जो आपस में 138 मैच खेलेंगी।
उप-विजेता टीम की ईनामी राशि को भी बढ़ाकर 1.8 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ईनाम के तौर पर 1.2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
लीग के पिछले संस्करण यानि चौथे संस्करण में विजेता टीम को एक करोड़, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये की ईनामी राशि दी गई थी।
लीग के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को इस साल 15 लाख रुपये मिलेंगे जो। पिछले साल अनूप कुमार और मंजीत चिल्लर को यह पुरस्करा मिला था। बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को 10-10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। लीग के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को आठ लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
चौथे संस्करण में बेस्ट रेडर और बेस्ड डिफेंडर को 5-5 लाख रुपये का चैक मिला था।
पीकेएल के कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने कहा, लीग के पांचवें संस्करण की शुरुआत से पहले ही इसने काफी कुछ हासिल किया है। खिलाड़ियों को निलामी में खूब पैसा मिला। इसी तरह अब ईनामी राशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
लीग का पहला मैच लीग की नई टीम तमिल थालाईवांस और तेलगु टाइटंस के बीच 28 जुलाई को खेला जाएगा।
खेल-कूद
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
नेपाल। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।
कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.
वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
नेशनल2 days ago
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ
-
प्रादेशिक1 day ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव
-
खेल-कूद2 days ago
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन लेंगे शपथ