मुख्य समाचार
शिवराज को किसानों के आक्रोश के चलते रद्द करनी पड़ी सभा : कांग्रेस
भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम डुमरा के किसान मंगल सिह यादव की आमरण अनशन के दौरान हुई कथित मौत के मामले में कांग्रेस के दो विधायकों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि डुमरा गांव के किसान इतने गुस्से में थे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान होने वाली सभा को ही रद्द करना पड़ा।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने रविवार को पार्टी के दो विधायकों विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा और चंदा सिंह गौर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एक बयान जारी कर कहा है कि किसान मंगल सिंह को मुआवजा न मिलने, अनशन पर बैठने, जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज उपलब्ध न कराने और परिवार के पास इलाज के पैसे न होने के कारण मौत हुई।
उन्होंने कहा कि मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए लगभग दस घंटे डुमरा तिराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया, लेकिन न तो जिला प्रशासन पहुंचा और न ही पोस्टमार्टम करवाया गया, प्रशासन नहीं चाहता था कि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके। मंगल सिह यादव और ग्राम डुमरा के किसानों को एक साल पहले की सूखा राहत राशि नहीं मिली है। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान डुमरा में अपनी सभा रद्द कर दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि किसान मंगल सिह यादव की मौत शिवराज सरकार के तंत्र की विफलता, असहिष्णुता और असंवेदनशीलता के साथ ही मुआवजा राशि न मिलने के कारण हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से मांग की है कि मंगल सिह यादव के परिवार को एक करोड़ की आथक मदद और परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दें और मौत की जिम्मेदारी किसान पुत्र मुख्यमंत्री लें और अपने पद से इस्तीफा दें।
सिह ने मुख्यमंत्री से सवाल किए हैं कि किसान मंगल यादव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया गया। जब मंगल यादव गंभीर रूप से बीमार था। छतरपुर के चिकित्सक ने अपने पर्चे में दिमाग की नस फट जाना बताया और किसान को ग्वालियर के गजराजा मेडिकल अस्पताल रेफर किया तो अस्पताल ने मंगल यादव को डिस्चार्ज कर परिजनों को घर ले जाने की अनुमति क्यों दी।
सिंह का सवाल है कि जब परिजनों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो जिला प्रशासन ने उसके इलाज की व्यवस्था क्यों नहीं की। 17 जुलाई को गांव वालों और मंगल यादव के परिजनों ने जिलाधिकारी की जन सुनवाई में एक ज्ञापन देकर अस्पताल में भर्ती मंगल यादव की हालत खराब होने और बेहोश रहने की सूचना दी, तो जिलाधिकारी ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। मुख्यमंत्री इसी दौरान 25 जुलाई को जब राजनगर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गए तो ग्राम डुमरा में प्रस्तावित सभा का स्थान क्यों बदला गया।
विधायक कुंवर विक्रम सिह, विधायक राजनगर एवं चंदा सुरेन्द्र गौर ने अपनी रिपोर्ट के निष्कर्ष में बताया कि ग्राम डुमरा के लगभग 200 से 250 किसान व ग्रामीण मौके पर मिले और उन सभी ने बताया कि किसान मंगलसिह की मृत्यु सूखा राहत राशि प्राप्त नहीं होने के तनाव, प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से हुई। आज तक भी मंगलसिह के परिजनों तथा ग्राम डुमरा के अन्य किसानों को सूखा राहत राशि दिए जाने के संबंध में शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर