Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शिवराज सरकार ‘अलीबाबा और 40 चोरों की’ : सिंधिया

Published

on

Loading

अशोकनगर, 1 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि यह तो अलीबाबा 40 चोरों की सरकार है।

झूठ बोलना और दलितों पर अत्याचार इस सरकार का शगल बन गया है। अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बांग्ला चौराहे पर आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में सांसद सिंधिया ने भाजपा की दलित विरोधी नीतियों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।

पिछले दिनों मुंगावली के एक महाविद्यालय में सिंधिया का कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर वहां के प्राचार्य बी. एल. अहिरवार का तबादला किए जाने के मसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा को लड़ना है तो प्राचार्य बी. एल. अहिरवार से नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लड़े। बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ और दलित प्रेम की बात करने वाली भाजपा ने अहिरवार का तबादला करते वक्त यह तक नहीं सोचा कि उनकी एक बेटी इतनी बीमार है कि वह घर के बाहर भी नहीं निकल सकती।

मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा का निधन होने पर यहां उपचुनाव होने वाला है। यह विधानसभा क्षेत्र सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में आता है। सिधिया ने कहा, मुख्यमंत्री बार बार उड़न खटोला से यहां आ रहे हैं। राज्य की सड़कों का बुरा हाल है। अगर वाकई में सड़कें ठीक होतीं तो उसका जिक्र विदेश में करने की जरूरत नहीं होती। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की जनता इस सच को जानती है।

उन्होंने मायावती का जिक्र करते हुए कहा, जो भाजपा दलित प्रेम का ढोंग करती है, उसी भाजपा के नेता दयाशंकर ने राष्ट्रीय नेता मायावती के बारे में ऐसे शब्द कहे, जो मैं मंच से भी नहीं कह सकता।

उन्होंने कहा, जिस प्राचार्य डॉ. बी. एल. अहिरवार ने बाबा साहब अंबेडकर के बताए मार्ग का अनुसरण करके शिक्षा हासिल की और खुद को इस काबिल बनाया। प्राचार्य ने मुझे चिट्ठी लिखकर मुंगावली महाविद्यालय में आमंत्रित किया और वहां एक छात्रा ने समस्या बताई तो सांसद निधि से 300,000 रुपये मंजूर किए गए।

सिंधिया ने आरोप लगाया कि सांसद निधि से पीने के पानी और फर्नीचर की व्यवस्था के लिए महाविद्यालय को उनके द्वारा धनराशि दिया जाना भाजपा मंत्रियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई कर दी।

उन्होंने सरकार को चुनौती दी, प्राचार्य बी. एल. अहिरवार पर क्या वार करते हो, वार करना है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करो।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, वे कहां गए जो चौकीदार बनते हैं। दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, रोहित बेमुला की हत्या कर दी गई, बुधनी में दलितों का उत्पीड़न हुआ और छतरपुर में एक दलित बच्ची को अपना मल अपने हाथ से उठाने को मजबूर किया गया। क्या यह उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है।

इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के दलित नेता शामिल हुए, जिनमे पूर्व मंत्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी, प्रभु राम चौधरी, भूपेंद्र सिंह, विधायक इमरती देवी, शकुंतला खटीक, गोपाल सिंह चौहान, हरनाम अहिरवार, शैतान सिंह अहिरवार, त्रिलोक अहिरवार, रमेश ईटोरिया मौजूद रहे।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे

Published

on

Loading

नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।

पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।

DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,

लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।

 

Continue Reading

Trending