मुख्य समाचार
संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से
नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को यहां इस बात की जानकारी दी। गृहमंत्री की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।
18 कार्य दिवसों के सत्र के दौरान सरकार तीन तलाक और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित समेत विधेयकों को लाने पर जोर दे सकती है।
बैठक के बाद अनंत कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी राजनीतिक दलों से सत्र को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।
मंत्री ने कहा कि सरकार के कार्य में संविधान (123वां संशोधन) विधेयक 2017, मुस्लिम महिला (शादी पर सुरक्षा का अधिकार) विधेयक 2017, समलैंगिक व्यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक 2016, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017, बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार(द्वितीय संशोधन) विधेयक 2017 समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर संसद के दोनों सदनों में विचार किया जाना और उन्हें पारित करना शामिल है।
विधायी कार्यो में मॉनसून सत्र से पहले अंतर-सत्र अवधि के दौरान प्रक्षेपित छह अध्यादेशों को पारित करना भी शामिल होगा।
कुमार ने कहा कि सत्र के दौरान राज्यसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव कराया जाएगा, क्योंकि पी.जे. कुरियन का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
नेशनल2 days ago
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
खेल-कूद2 days ago
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन लेंगे शपथ