Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सेंचुरियन टेस्ट : अश्विन के दो विकेट के बाद भी द. अफ्रीका मजबूत

Published

on

Loading

सेंचुरियन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का दम दिखाया है। यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को दूसरे सत्र में अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किया, वाबजूद इसके दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में है और उसने चायकाल तक 56 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं।

दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक हाशिम अमला 35 और अब्राहम डिविलियर्स 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अश्विन ने इस सत्र में डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं उन्होंने एडिन मार्कराम (94) को शतक पूरा करने से रोक दिया।

मेजबान टीम ने पहले सत्र का अंत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 78 रनों के साथ किया था। दूसरे सत्र के तीसरे ओवर में ही अश्विन ने 85 के कुल स्कोर पर एल्गर को मुरली विजय के हाथों कैच कराया।

मार्कराम को अमला का साथ मिला और दोनों ने स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई। मार्कराम ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए हैं।

अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या, को एक भी विकेट नहीं मिला।

अमला और डिविलियर्स के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending