Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सोनी ए9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने सोमवार को ए9 डिजिटल कैमरा लांच किया जो दुनिया के पहले 35एमएम फुल फ्रेम वाले सीएमओएस सेंसर और 24.2 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन से लैस है। ए9 में ब्लैकआउट फ्री शूटिंग 20 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। अन्य फीचर्स के साथ इसका ट्रैकिंग कैलकुलेशन 60 एएफ/एई है तथा अधिकतम शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड तक है।

ए9 (मॉडल आईएल सीई-9) की कीमत 3,29,990 रुपये रखी गई है और यह 29 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसके अन्य मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम और एसईएल1224जी की कीमत क्रमश: 1,99,990 रुपये, 1,79,990 रुपये और 1,39,990 रुपये है।

मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा मॉडल एसईएल1224जी पहले से ही बाजार में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 35 एमएम फुल फ्रेम स्टेक्ड एक्समोर आरएस सीएमओएस सेंसर का डेटा प्रोसेसिंग स्पीड सोनी के पिछले मिररलेस कैमरे से 20 गुणा ज्यादा तेज है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending