मुख्य समाचार
स्टॉकनोट एप लांच, शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगा आसान
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| स्टार्ट-अप सैमको सिक्युरिटीज ने बुधवार को शेयर बाजार में स्मार्ट ट्रेडिंग के लिए स्टॉकनोट एप लांच किया। यह अपनी तरह का पहला, नैविगेट करने में आसान कंटेंट स्ट्रीमिंग एवं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जोकि शेयरों एवं सेक्टर्स के बारे में समाचार और जानकारी एकत्र कर उन्हें मुहैया कराता है।
यह शेयर बाजारों में महत्वपूर्ण तथ्यों, रुझानों और पैटर्न को चिन्हित करता है और उन्हें एक सरल, फिल्टर्ड स्टॉकनोट फीड स्टोरीज के तौर पर प्रस्तुत करता है। सैमको सिक्युरिटीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने एप लांच के मौके पर कहा कि स्टॉकनोट प्रॉपरायटरी ‘गीगा ट्रेडिंग इंजन’ से सुसज्जित है जोकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का संयोजन शक्तिशाली कम्प्यूटिंग एवं विश्लेषात्मक प्रौद्योगिकी से करता है। कंपनी इस एप को जल्द ही हिन्दी में भी लांच करेगी।
उन्होंने कहा कि स्टॉकनोट कंटेंट का निर्माण कर उसे एकत्र करता है। यह कंटेंट उपयोक्ता की जरूरत, वॉच लिस्ट और पोर्टफोलियो के अनुसार कस्टमाइज्ड होता है। इस इंजन को नौसिखियों एवं पेशेवरों दोनों के लिए जटिल निर्णय लेने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका अनूठापन इसके ‘ट्रेडिंग’ फीचर में निहित है जोकि उपयोक्ता को न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि सिंगल टच से ट्रेडिंग करने में भी सक्षम बनाता है।
गीगा ट्रेडिंग इंजन बाजारों को लगातार स्कैन करता है ताकि तथ्यों, रुझानों, घटनाओं एवं अवसरों की पहचान की जा सके जोकि मशीनों के दखल से ही संभव है। इसके अलावा, यूजर्स को हर कदम पर रियल-टाइम में मिलने वाले सहयोग से भी फायदा मिलता है।
मोदी ने कहा, हमारा मानना है कि तकनीक से शेयर बाजार को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और यह लोगों को सशक्त बनाता है। स्टॉकनोट हमारे ग्राहकों की बार-बार की जाने वाली शिकायतों के लिए हमारा समाधान है। 14 साल की उम्र में मैंने जब पहली बार पूंजी बाजार में प्रवेश किया था, इसका बीज तभी मेरी नाकामी के साथ बोया गया था। बिजनेस की जटिलता अद्भुत है। परिणामस्वरूप, मैं एक ऐसा समाधान विकसित करने के लिए उत्सुक था जोकि सरलता, प्रासंगिकता और विश्वसनीयता की पेशकश करता हो। स्टॉकनोट का लक्ष्य निवेशकों को बेहतर निर्णय लेने और उनके निवेश लक्ष्यों को हासिल करने में सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि स्टॉकनोट एक दोस्ताना इंटरफेस प्रदान करता है जोकि बाजारों के आंकड़ों का विश्लेषण करता है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह सहजता से स्क्रॉलिंग फीड के तौर पर प्रस्तुत करता है। इसका चैट-समान नोटिफिकेशंस यूजर्स को इंडक्शन से लेकर स्टॉक अपडेट्स और समस्याओं को हल करने तक चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजारती है।
सैमको सिक्युरिटीज पहले महीने के लिए 100 फीसदी ब्रोकरेज कैशबैक की पेशकश कर रही है ताकि सभी उपयोक्ताओं को इस प्लेटफॉर्म को आजमाने और इसका अनुभव करने का मौका मिले।
नेशनल
केजरीवाल का बड़ा एलान- चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रु
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संथापक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये के बजाय 2100 रुपये आएंगे। इसके लिए कल से ही रजिस्ट्रेन शुरू हो जाएंगे।
केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि पूरी ताकत लगाओ कि 60 से ऊपर सीटें आएं नहीं तो ये भाजपा वाले सरकार नहीं बनने देंगे।
दिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में पेश किए गए 24-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई की। उसमें एक हजार रुपये प्रति माह का प्रविधान था, जिसे कैबिनेट ने आज पास कर दिया।
इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव है पैसा नहीं मिल पाएगा, मगर चुनाव बाद जब पैसा मिलेगा तो एक हजार नहीं 2100 मिलेंगे। इसी योजना में यह दूसरी घोषणा है। उनके अनुसार, कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है कि एक हजार रुपये कम हैं।
-
आध्यात्म9 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
राजनीति3 days ago
टिकट मिलने के बाद नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन