Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्ट्रासबर्ग ओपन में नहीं खेलेंगी वोज्नियास्की

Published

on

Loading

कोपनहेगन, 23 मई (आईएएनएस)| डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना वोज्नियास्की ने स्ट्रासबर्ग टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। पूर्व नंबर एक इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने की वजह पीठ में दर्द की समस्या बताई है।

साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से एक सप्ताह पहले चल रही इस प्रतियोगिता के पहले दौर में वोज्नियास्की का मुकाबला अमेरिका की शेलबी रोजर्स से हो रहा था लेकिन, तभी उन्हें पीठ में दर्द हुआ और उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा।

बीबीसी ने वोज्नियास्की के हवाले से लिखा है, पहले सेट के दौरान मुझे दर्द महसूस हुआ। मेरे लिए इस समय यह जरूरी है कि मैं फ्रेंच ओपन के लिए तैयार रहूं।

रोजर्स ने पहला सेट टाई ब्रेकर में अपने नाम किया था। वोजिनयास्की के नाम वापस लेने के बाद वह दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में उनका सामना चीन की कियांग वांग से होगा।

वहीं मौजूदा विजेता कैरोलिना गार्सिया, जेनिफर ब्राडी को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।

Continue Reading

ऑफ़बीट

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट

Published

on

Loading

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में आज को दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच का आयोजन पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 150 रनों पर समाप्त हो गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई वहीं भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Continue Reading

Trending