नेशनल
हम दुनिया का सामना करने से डरते हैं : तिहाड़ जेल की महिला कैदी
नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| तिहाड़ जेल की महिला कैदी लेस्ली रिहाई के बाद दुनिया का सामना करने को लेकर डरी हुई हैं और उनकी तरह कई अन्य महिला कैदी भी ऐसा ही सोचती हैं। उन्होंने शनिवार को यह बात कही।
लेस्ली एक दिवसीय कार्यक्रम ‘बियॉन्ड प्रिजन वाल्स-कंवर्सेशन ऑन प्रिजनर्स राइट्स’ पर बोल रही थीं। इस कार्यक्रम में कैदी, सरकारी कर्मचारी, सिविल सोसायटी, मीडिया, अकादमी संस्थान और छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का मकसद जेल प्रणाली और कैदियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों के संबंध में वार्ता शुरू करना था, जिसे तिहाड़ जेल प्रशासन ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल, दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क और दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया।
इस अवसर पर भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश बी. एस. चौहान ने कहा कि आपराधिक न्याय व्यवस्था में अमीरों को जो विशेषाधिकार मिलते हैं, उन्हें संविधान के अनुच्छेद-21 (जीवन व स्वतंत्रता का अधिकार) और अनुच्छेद-14 (कानून के समक्ष समानता) के मद्देनजर समाप्त किया जाना चाहिए।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी के लिए गरिमा व सम्मान महत्वपूर्ण है।
सिसोदिया ने कार्यक्रम के सुझावों व सिफारिशों को आगे बढ़ाने का वादा भी किया।
कार्यक्रम में कई विषयों जैसे ‘जेल में पहला दिन’, ‘जेल के अंदर महिलाओं व बच्चों से संबंधित मुद्दे’ और ‘रिहाई के बाद अवसरों की कमी एवं सामाजिक कलंक का सामना करने’ पर चर्चा हुई।
लेडी श्रीराम कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की प्रमुख वर्तिका नंदा ने चर्चा में भाग लिया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, कविताओं, कलाकृति और उपकरणों के स्वरूप में जेल में ज्यादा रचामत्मक गतिविधियां होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मकता आएगी।
कैदियों के लिए काम करने वाले एनजीओ इंडिया विजन फाउडेंशन की निदेशक मोनिका धवन ने कहा कि महज कुछ एनजीओ ही कैदियों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा कि वर्तमान में यह देखने के लिए कोई तंत्र नहीं है कि जेल से बाहर आने के बाद कैदी समाज के साथ समायोजन कर सकें और लोग उनका त्याग नहीं करें।
‘जेल के अंदर महिलाओं व बच्चों से संबंधित मुद्दे’ पर चर्चा में भाग लेने वाली लेस्ली ने कहा, मैंने जो देखा है वह यह है कि जेल से कैदी के रिहा होने के बाद लोग उनसे किनारा कर लेते हैं, यहां तक कि उनके परिवार वाले भी उनका त्याग कर देते हैं।
उन्होंने कहा, जेहन में बस एक ही डर होता है : मैं दुनिया का सामना कैसे करूंगी?
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर