Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल : सड़क दुर्घटना में 8 की मौत

Published

on

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बारातियों से भरा एक निजी वाहन मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। वाहन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बताया जाता है कि हादसा चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलवंत ठाकुर ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि पिकअप वाहन चंबा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सालूनी तहसील के बकरुआ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश को चंबा शहर के जोनल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मृतकों में अधिकांश चंबा जिले के निवासी थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन में काफी लोग सवार थे। संभवत: मोड़ पर आकर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के बचाव के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Continue Reading

IANS News

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में ‘गुड गवर्नेंस’ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ शुरू करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)-रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इसके लिए छात्रों का चयन कैट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में आईआईएम-रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी, साथ ही छात्रों को निर्धारित मासिक वजीफा भी प्रदान करेगी। यह योजना शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं प्रायोगिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करेगी।

 

Continue Reading

Trending