मनोरंजन
12 साल में बनी इस फिल्म पर लगे 45 कट, अब मिली मंजूरी
वैसे तो किसी भी फिल्म को पूरी तरह से बनकर तैयार होने में ज्यादा से ज्यादा 2 साल लगते है और तब जाकर कहीं वो फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर हमारी आँखों के सामने पीवीआर स्क्रीन पर होती है।
पर अगर हम कहे कि एक फिल्म ऐसी भी है जिसे 12 साल सिर्फ बनने में लग गए तो क्या आप यकीन करेगें? शायद नहीं लेकिन ये सच है आइये बताते है आपको एक ऐसी फिल्म के बारें में जिसे बनने में तो 12 साल लगे ही साथ ही इस फिल्म पर अबतक 45 से ज्यादा कट लग चुके है और अब जाकर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है।
फिल्म का नाम लव सोनिया है, जिसपर सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट देने के लिए 45 से ज्यादा कट लगाए हैं।
बता दें कि, इसमें मनोज वाजपेयी, रिचा चड्डा, मृणाल ठाकुर, राजकुमार राव और फ्रीडा पिंटो अहम भूमिका में हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से सभी इंग्लिश और हिंदी में मौजूद अपशब्द और गाली हटाने का आदेश दिया है। फिल्म में मौजूद यौन शोषण के कई सीन्स पर भी CBFC ने कैंची चलाई है।
यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है।
फिल्म मेकर्स को पहलाद निहलानी के चले जाने के बाद राहत की सांस लेने को मिली थी। उन्हे लगा था कि प्रसून जोशी के आने से कम से कम हालात सुधरेंगें लेकिन हुआ ठीक विपरीत हालात ज्यों का त्यों बनें रहे।
डायरेक्टर तबरेज नूरानी ने फिल्म को बनाने के लिए 12 साल का लम्बा इन्तेजार किया।
इतने लंबे इंतजार के बाद सेंसर बोर्ड के रवैये से वह काफी निराश हैं। उनका कहना है, मैंने फिल्म के लिए काफी रिसर्च की है, रेड लाइट एरिया पर गया।
एनजीओ की मदद से कई लड़कियों को इस गंदगी से निकाला। मैं इस तरह की फिल्म को हमेशा से डायरेक्ट करना चाहता था. इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
मुंबई। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम परः
1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा
बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए