Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

2.0 ने 17 दिनों में कर ली इतनी जबरदस्त कमाई, गिनने में लग जाएंगे कई दिन!

Published

on

Loading

मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज के 17 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

लगभग पांच सालों से बन रही यह फिल्म तकनीक के मामले में भारत की अब तक की सबसे एडवांस और महंगी फिल्म है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें यह फिल्म 17 दिनों बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने सिर्फ दो हफ्तों में ही 700 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म ने सिर्फ केरल से अब तक 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में 29 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म मई 2019 में चीन में रिलीज की जाएगी।

इसे वहां तकरीबन 56000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने चेन्नई में बाहुबली-2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म भारत में शानदार प्रदर्शन कर ही रही है लेकिन अन्य देशों में भी यह जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।

 

मनोरंजन

एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत मामले में हुई कार्रवाई

Published

on

Loading

हैदराबाद। साउथ फिल्मों के एक्टर अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी संध्‍या थिएटर में हुए भगदड़ के मामले में हुई है। आपको बता दें कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा जख्‍मी हो गया था।

घटना 4 दिसंबर की है। संध्‍या सिनेमा में स्‍क्रिनिंग के दौरान एक्टर अल्‍लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे। जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।

Continue Reading

Trending