अन्तर्राष्ट्रीय
छोटे से कीड़े ने रोक दी 26 ट्रेन, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
नई दिल्ली। जापान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छोटे से घोंघे की वजह से कई दर्जन ट्रेने रुक गईं। दरअसल, क्योशो रेलवे द्वारा संचालित दक्षिणी जापान कुछ रेलवे ट्रैक में बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसकी वजह से 26 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा।
बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा का कारण जब पता चल तो सब हैरान रह गए। एक घोंघा ट्रैक के पास लगाए गए एक बिजली के उपकरण में घुस गया था जिसकी वजह इस रूट में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई और हमेशा टाइम से चलने वाली जापान की 26 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
इस मामले में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “बिजली आपूर्ति में आई इस बाधा के लिए जो जिम्मेदार है उसका पता चल गया है। पहले हमें लगा था कि उसके अंदर कोई जिंदा कीड़ा है, लेकिन वह एक मरा हुआ घोंघा निकला।”
अधिकारी के मुताबिक, “अक्सर हिरण तो ट्रेन से टकरा जाते हैं और उस वजह से हमें काफी दिक्कत भी होती है लेकिन घोंघे के साथ कभी कोई परेशानी नहीं हुई।” उन्होंने बताया कि इसी तरह के दूसरे उपकरणों की भी जांच की गई है, लेकिन उनमें घोंघे की मौजूदगी नहीं पाई गई।
अन्तर्राष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार
क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।
पुलिस को मिली थी सूचना
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।
जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से की मुलाकात
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन