Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोनाझी के गले नहीं उतरी दीपिका की ‘च्वॉइस’

Published

on

sonakshi-deepika

Loading

मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को चर्चित वीडियो ‘माय च्वॉइस’ में प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के विचार हजम नहीं हो रहे हैं। इस वीडियो का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता लाना बताया गया है। वीडियो में दीपिका शादी से पहले या शादी से इतर शारीरिक संबंध रखने के फैसले सहित कई अन्य मुद्दों पर फैसले लेने की आजादी के बारे में बोलती दिख रही हैं।

सोनाक्षी से जब ‘माय च्वॉइस’ पर अपनी राय देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “महिला सशक्तिकरण का मतलब हमेशा इस चीज से नहीं होता कि आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं या आप किसके साथ शारीरिक संबंध रखना चाहती हैं। इसका मतलब रोजगार व क्षमता से होता है।” उन्होंने कहा, “यह (वीडियो) एक अच्छी पहल है..लेकिन मेरा मानना है कि सशक्तिकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए, जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।”

जाने-माने फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया निर्देशित ‘मॉय च्वाइस’ करीब दो मिनट की वीडियो है, जो आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

उत्तर प्रदेश

दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

महाकुम्भ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है।

सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता

सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

Continue Reading

Trending