नेशनल
युद्धाभ्यास के दौरान झील में डूबे कैप्टन अंकित का शव 6 दिन बाद बरामद
जयपुर। युद्धाभ्यास के दौरान जोधपुर की कायलाना झील में डूबे कैप्टन अंकित गुप्ता का शव आखिरकार मिल गया। अंकित के शव को ढूंढने में सेना को छह दिन लग गए। उनके शव की तलाश के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के करीब 200 जवान जुटे हुए थे। छह दिन की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों को झील में अंकित गुप्ता का शव खोजने में सफलता मिली है। उनका शव झील की गहराई में एक पत्थर में फंसा हुआ था। सेना के वाहन अंकित गुप्ता के शव को जोधपुर के सैन्य अस्पताल ले गए हैं।
गुप्ता ने छह दिन पहले एक अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर से तखत सागर में छलांग लगई थी और इसके बाद वह लापता हो गए थे। सेना के विशेषज्ञ तभी से इस जलाशय में उनकी तलाश कर रहे थे, जो 51 फीट गहरा है।
उन्हें खोजने के लिए सेना ने देशभर से अपने विशेषज्ञों, गोताखोरों और कमांडो को बुलाया था। पिछले पांच दिन में टीम उन्हें नहीं खोज सकी थीं। जानकारी के मुताबिक, कैप्टन गुप्ता का शव पत्थरों के बीच अटक गया था। इस वजह से वह पानी के ऊपर नहीं आ सके। मंगलवार को रेस्क्यू टीम की तरफ से पानी में डाला गया एंकर उनकी ड्रेस में फंस गया, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर बाहर निकाला जा सका।
नेशनल
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सैफ अली खान के अटैक के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की थी और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही थी। यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाए हैं। वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है। उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। जब स्टेशन के भीतर पुलिस गाड़ी से उतारकर आरोपी को ले जा रही थी तो वो पूरी अकड़ में दिखाई दे रहा था। तथाकथित आरोपी के चेहरे पर कतई भी खौफ नजर नहीं आया। फिलहाल आरोपी ठाणे स्टेशन में रखा गया है और यहां पूछताछ की जा सकती है। इसके पहले मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले में शामिल आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह था कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई विरार की ओर चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों ने वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी ले रही हैं। इससे पहले आज, मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने सैफ की पीठ से निकाले गए ब्लेड के एक हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि शेष हिस्से को बरामद करने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इस बीच, लीलावती अस्पताल ने कहा कि अभिनेता का परिवार और डॉक्टर दिन में बाद में अभिनेता को आईसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाने पर फैसला करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल
-
नेशनल2 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक