Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

6 साल की बच्ची के साथ घोड़े का इंजेक्शन लगाकर किया 3 बार रेप, चाक़ू से गला काटा

Published

on

Loading

चंडीगढ़। खबरों के स्रोतों पर अगर अनुपात देखा जाए तो अधिकतर ख़बरें रेप और दुष्कर्म की ही मिलेंगी। हर घटना को एक नए चौंकाने वाले ढंग से अंजाम दिया जाता है। इसी तरह की एक घटना सामने आई है हरियाणा से। यहाँ एक 6 साल की बच्ची को पहले घोड़े को सुस्त करने वाले इंजेक्शन से बेहोश किया गया फिर उसके साथ लगातार 3 बार बलात्कार किया गया। जब बच्ची होश में आने लगी तो चाकू से उसका गला काट दिया गया। घटना को पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के घोड़ा फार्म हाउस पर अंजाम दिया गया।

हरियाणा के यमुनानगर में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के बेलगढ़ स्थित घोड़ा फार्म पर 6 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवी (40) राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है। वह पूर्व मंत्री के घोड़ा फार्म पर ही वेटरनरी सर्जन के पास 11 साल से काम कर रहा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी देवी (40) ने खुलासा किया कि वह बच्ची के पिता के पास आता-जाता रहता था। इसलिए बच्ची उसे जानती थी। शनिवार की दोपहर को जब बच्ची का पिता नदी पर मछली पकड़ने चला गया, तो बच्ची को पिता से मिलवाने के बहाने आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, वहां उसने पहले बच्ची को घोड़े को सुस्त करने वाला एक्सायलाजीन इंजेक्शन लगाया। इससे बच्ची बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ करीब 8 घंटे तक तीन बार रेप किया। जब बच्ची को होश आने लगा तो आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

अगले दिन उसका शव खाई में मिला। पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि हुई। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि मौके से मिली सिरिंज महत्वपूर्ण सुराग बनी। इस वारदात के सामने आने के बाद पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने कहा, “इस घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है।”

नेशनल

तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, 20 लोग घायल, चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Published

on

By

Loading

तिरुवल्लूर। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.

कवरापेटई के पास हुआ हादसा

दरअसल, ये हादसा चेन्नई-गुड्डूर खंड पर कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय शाम को 08 बजकर 30 मिनट बज रहा था। एक्सप्रेस ट्रेन ने पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी। जिस एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मारी वह 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस बताई जा रही है। ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवरापेटई से चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।

Continue Reading

Trending