Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘मेट्रोमैन’ ने किया लखनऊ मेट्रो का दौरा

Published

on

‘मेट्रोमैन’ डा.ई.श्रीधरन, लखनऊ मेट्रो का दौरा

Loading

‘मेट्रोमैन’ डा.ई.श्रीधरन, लखनऊ मेट्रो का दौरालखनऊ। डा.ई.श्रीधरन, प्रधानसलाहकार, एलएमआरसी, ने आज लखनऊ मेट्रो का दौरा किया और सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल (ईएंडएम) कार्यों तथा लखनऊ मेट्रो परियोजना के प्राथमिक सेक्शनों के कार्यारंभ के संबंध में की गई प्रचालनात्मक और अनुरक्षण (ओएंडएम) तैयारी सहित विभिन्न चालू कार्यों का जायजा लिया। आज सुबह भौतिक निरीक्षण से शुरु करते हुए उन्होंने कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, एलएमआरसी, के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक की मेट्रो यात्रा के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की भौतिक प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। प्रधान सलाहकार ने सिस्टम के ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) के डक्ट के ज़रिए मेट्रो पर मास्ट निर्माण सहित वैद्युत ट्रैक्शन के चालू कार्य का भी संक्षिप्त जायजा लिया। उन्होंने डिपो और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन में ‘ट्रैकबिछाने’ के कार्य की गति की भी समीक्षा की और इन कार्यों की प्रगति पर अपना संतोष जताया।

‘मेट्रोमैन’ ने 255 मीटर लंबे ‘विशेष स्पैन ब्रिज’ के कार्य की भी समीक्षा की जो मवैया पर बनाया जा रहा है और इस बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके बाद उन्होंने इस “उत्कृस्ट इंजीनियरी” को समय पर पूरा करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझ्ााव दिये। इसके बाद प्रबंध निदेशक, एल एम आर सी, ने डा.ई.श्रीधरन को लखनऊ मेट्रो के लिए तैयार की गई सुरक्षा व्यवस्था और प्राथमिक सेक्शन के कार्यारंभ की प्रचालनात्मक और अनुरक्षण (ओएंडएम) तैयारी पर प्रस्तुतीकरण दिया। डा.ई.श्रीधरन ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि ओ एंड एम स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया एलएमआरसी द्वारा पहले से की जा रही है। उन्होंने इन ओ एंड एम स्टाफ को यथाशीघ्र तैनात करने पर ज़ोर दिया ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यानुसार प्राथमिक सेक्शन के कार्यारंभ के लिए उनके संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाया जा सके।

डा.ई.श्रीधरन ने किफायती ढंग से संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए उ.प्र.पुलिस और लखनऊ मेट्रो प्रशासन की निजी सुरक्षा द्वारा सरकारी सुरक्षा के सम्मिश्रण से ‘हाइब्रिडमाडल’ के रूप में लखनऊ मेट्रो के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर भी अपनी सहमति दी। इससे पहले लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने लखनऊ मेट्रो परियोजना की उपयुक्त सुरक्षा रणनीति पर प्रस्तुतीकरण दिया। डा.ई.श्रीधरन ने आखिर में प्रबंध निदेशक, एलएमआरसी, और उनकी टीम के नेतृत्व में किए गए सिविल कार्य तथा रोलिंग स्टाक, सिग्नलिंग, ट्रैक्शन, ट्रैक और विद्युतीकरण आदि जैसे सिस्टम ठेकों दोनों में अब तक प्राप्त की गई कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। अपने दौरे के अंत में डा.ई.श्रीधरन ने आलोक रंजन, मुख्यसचिव, उत्‍तर प्रदेश सरकार से भी मुलाकात की और उन्हें लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की अपनी समीक्षा से अवगत कराया।

 

 

 

 

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending