उत्तराखंड
यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु संयुक्त बैठक
देहरादून। जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु सम्बन्धित विभागों के सुझाव एवं समस्याओं को साझा करने तथा टेªफिक व्यवस्था में सुधार हेतु आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के सम्बन्ध में म्यूनिसिपल कार्पोरेशन अहमदाबाद के पूर्व कमीशनर (रिटायर्ड आई.ए.एस) केशव वर्मा तथा जिलाधिकारी रविनाथ रमन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लो.नि.वि, एम.डी.डी.ए, जल संस्थान, जल निगम, पावर कार्पोरेशन, बी.एस.एन.एल, यातायात पुलिस, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा वर्तमान व्यवस्था में आ रही समस्याओं तथा उनके उचित निराकरण हेतु सभी अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में पेयजल विभाग ने पानी की निकासी तथा नये योजना के निर्माण कार्यों को पूर्णतः सक्षम कम्पनी को ही कार्य सौंपने का सुझाव दिया, जिससे निर्माण कार्यों के दौरान अनावश्यक देरी एवं निम्न गुणवत्ता जैसी शिकायतों से बचा जा सके।
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सीवर लाईन के सम्बन्ध में एन.जी.टी के नये आदेशों के अनुसार कार्य किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल ने कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु वन-वे, जेब्रा क्रासिंग वाले स्थानों पर मार्किंग, लेफ्ट टर्न फ्री इत्यादि सूचनाएं अंकित करने तथा सम्बन्धित विभागों से समन्वय हेतु टेªफिक वाट्सएप गु्रप द्वारा यातायात व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है। बैठक में भारत संचार निगम के अधिकारियों ने कहा कि सड़क, सीवर, एवं नाली इत्यादि निर्माण कार्यों के समय टेलीफोन लाईने क्षतिग्रस्त हो जाती है, अतः इस व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु एक जी.आई.एस व्यवस्था निर्मित करने का सुझाव दिया जिससे भविष्य में निर्माण कार्य करते समय पूर्व में किसी भी विभाग द्वारा किये गये कार्याें का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हो सके।
बैठक में यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने हेतु सड़क, फुटपाथ, चैराहों से अतिक्रमण हटाने, यातायात में बाधक विद्युत पोल को शिफ्ट करने तथा सड़क किनारे अनावश्यक झूल रहे विद्युत एवं टेलीफोन की तारों इत्यादि को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी तथा सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु वाट्सएप ग्रुप बनाकर जुड़ने तथा निर्माण कार्य करते आपसी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर बैठक मेें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा सदानन्द दाते, आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, नगर मजिस्टेªट, सचिव एम.डी.डी. ए पी.सी दुम्का, एल.एन मिश्रा, विशेषज्ञ डा. आन्द्रे वी खुशलिन, डा. ब्रेट ए. राइट एवं लिडरशिफ नालेज लर्निंग के अध्यक्ष/सी.ई.ओ ब्रूनो ए. लैपोर्टे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर