उत्तराखंड
पवित्र गाडूघड़ी यात्रा पहुंची ऋषिकेश
ऋषिकेश। नरेन्द्र नगर राजमहल से ऋषिकेश पंहुची गाडूघड़ी यात्रा का भक्तों नें भव्य पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित किया। धार्मिक आयोजन के बाद गाडूघड़ी अगले पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुई। इससे पहले भगवान बद्रीनारायण का भोग प्रशाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया 11 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। टिहरी नरेश महाराजा नरेन्द्र शाह के द्वारा शुरू की गई गाडूघड़ी यात्रा आज भी टिहरी राजदरबार द्वारा निभाई जा रही है। गाडूघड़ी यात्रा के लिए नरेन्द्रनगर राजदरबार में महारानी की अगुवाई में टिहरी राजघराने और डिमरी समाज की सुहागन महिलाओं द्वारा परम्परागत विधि से तिल का तेल निकाला जाता है, जिसे भगवान बद्रीविशाल की अखण्ड ज्योति और लेप के लिए प्रयोग किया जाता है। ऋषिकेश से आज इस यात्रा के साथ ही भगवान बद्रीनाथ की तीर्थयात्रा का भी आगाज हो गया है।
भगवान बद्रीनाथ की यात्रा का शुभारम्भ गाडूघड़ी यात्रा से ही शुरू माना जाता है। नरेन्द्रनगर राजमहल से शुरू हुई यह यात्रा अपने पड़ाव स्थल श्रीनगर गढ़वाल, उमादेवी मदिर कर्णप्रयाण और डिमर गांव होते हुऐ 10 मई को बद्रीनाथ पंहुचेगी। गाडूघड़ी में रखा पवित्र तेल भगवान के अभिषेक और अखण्ड ज्योति में प्रयोग किया जाता है। बद्रीनाथ धाम के लिए चली इस गाडूघड़ी की विभिन्न पड़ावों पर पूजा अर्चना की जाएगी पवित्र तेल को डिम्मर गाँव के डिमरी पंचायत के लोग ही लेकर बद्रीनाथ धाम पंहुचते है। गाडूघड़ी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों का कहना था की भगवान बद्रीनारायण को जिस पवित्र तेल का अभिषेक किया जाता है उसके दर्शन और बद्रीनाथ की यात्रा का महत्व एक समान है। गाडूघड़ी ऋषिकेश में आई यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी यात्रा में सम्मलित हुए। अजय भट्ट का कहना है कि यात्रा चाहे कितनी ही विशम परिस्थितियों में हो लेकिन आस्था हमेशा से ही परिस्थितियों पर भारी पड़ी है। इसलिए इस बार की चारधाम यात्रा सफल यात्रा होगी। गाडूघड़ी यात्रा के शुरू होते ही चारधाम यात्रा का भी आगाज हो चुका है। तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इस बार भारी बढ़ोतरी के संकेत आने लगे हैं। ऐसे में अब शासन प्रशासन पर ही निर्भर करेगा कि चारधाम यात्रा के लिए इस बार कैसी व्यवस्थाएं बनाई जाती हैं।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर