Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

बस पलटने से 10 यात्री घायल

Published

on

पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक, खाई में गिरी बस, दस लोग घायल चार गंभीर

Loading

पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक, खाई में गिरी बस, दस लोग घायल चार गंभीर

Bus Fell Down

बस में सवार थे 35 लोग

कोटद्वार (पौड़ी)। पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक में बृहस्पतिवार को सवारियों से भरी जीएमओयू की बस पुश्ता ढहने से खाई में गिरने के बाद पेड़ों पर जा अटकी। इससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में दस लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी है। घायलों को 108 सेवा से बीरोंखाल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से चार गंभीर घायलों को काशीपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की वजह बस का पट्टा टूटना बताया जा रहा है। बस सुबह पांच बजे कोटद्वार से सेंधार के लिए रवाना हुई थी।

कोटद्वार से सवारियों को लेकर बस सतपुली, पोखड़ा होते हुए दिन में करीब एक बजे वेदीखाल से भरोलीखाल मोटर मार्ग पर बढ़ी ही थी कि बस का पट्टा टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक तरफ चली गई। सड़क का पुश्ता कमजोर होने के कारण बस सड़क से करीब दस मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही बस पलटने के बाद पेड़ों पर जा अटकी। बस में करीब 35 सवारियां बैठी थी। हादसे की सूचना मिलते ही वेदीखाल बाजार से लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बीरोंखाल से 108 सेवा भी मौके पर पहुंच गई, जिससे दस घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस पेड़ पर नहीं अटकती तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी।

घायलों में दलवीर सिंह निवासी कैलाड, विष्णु रावत निवासी एरोली, अमित निवासी सैंधार, मनोज जोशी निवासी सैंधार, दिवाकर प्रसाद सैंधार, ओमप्रकाश निवासी कैलाड शामिल है। गंभीर रुप से घायल विनोद कुमार निवासी कैलाड, अभिषेक बहुखंडी निवासी कैलाड, तुलीदास निवासी सैंधार और रामकिशन निवासी गेहूंलाड को काशीपुर रेफर कर दिया गया है। कई लोगों को मामूली चोटें लगी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य स्थान को भेज दिया गया। जीएमओयू के महाप्रबंधक विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां पर सड़क तंग है। पट्टा टूटने से बस एकतरफ हो गई और खाई में जा गिरी।

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending