उत्तराखंड
हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का खुलासा
फेसबुक-व्हाट्सअप के जरिये होती थी डील
देहरादून। एसओजी और पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एमडीडीए कॉलोनी में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महिला समेत दो संचालकों को गिरफ्तार कर सात युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां से एक डायरी भी मिली है, जिसमें पूरे गोरखधंधे का हिसाब-किताब दर्ज है।
सहायक पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि पटेलनगर की एमडीडीए कॉलोनी में देह व्यापार की शिकायतों के मद्देनजर एसओजी और पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
आज सुबह दस बजे एएसपी तृप्ति भट्ट की अगुआई में एसओजी व पटेलनगर पुलिस ने कालोनी के फ्लैट नम्बर 33 एच में दबिश दी तो वहां एक पुरुष व आठ युवतियां पाई गईं। सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
संचालक लड़कियों को एक हफ्ते के लिए शक्ल व कद-काठी के हिसाब से 20 से 30 हजार रुपये का भुगतान करते थे। यह रकम युवतियों को पहले ही दे दी जाती थी। इसके बाद संचालक एक हफ्ते में जितनी भी कमाई करते थे, वह उनका होता था। ये लोग फेसबुक एवं व्हाट्सअप के जरिए ग्राहकों की तलाश करते थे।
इसके साथ ही पुराने कस्टमर के माध्यम से भी नए लोगों को लड़कियां मुहैया करायी जाती थी। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले पहले भी इस गोरखधंधे में शामिल रहे हंै। इस नेटवर्क के बारे में कुछ और जानकारियां मिली हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। मौके से एक डायरी भी मिली है, उसका भी अध्ययन कराया जा रहा है। पूरी डायरी बंगला भाषा में लिखी गई है।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
हरियाणा3 days ago
हमारी सरकार का संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र है – सीएम नायब सिंह सैनी