Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

दून में बढ़ रहा है मादक पदार्थों का कारोबार

Published

on

दून में मादक पदार्थों का कारोबार, मेहूंवाला में मादक पदार्थ जब्त, पुलिस टीम पर हमला

Loading

दून में मादक पदार्थों का कारोबार, मेहूंवाला में मादक पदार्थ जब्त, पुलिस टीम पर हमला

drugs business

देहरादून। दून में मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से पफलफूल रहा है। इस काले कारोबार में लगे तस्करों और सप्लायरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह खाकी के गिरेबां पर भी हाथ डालने से नहीं चूक रहे हैं।

विकासनगर के मेहूंवाला में मादक पदार्थ जब्त करने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला दून में गंभीर होते हालात बयां करने के लिए काफी है। देखा जाये तो हाल के वर्षों में करोड़ों के इस कारोबार में तीन गुना तेजी से इजाफा हुआ है।

आंकड़ों पर यदि गौर किया जाये तो पिछले साल जनवरी से लेकर मई तक जहां 19.36 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुईं, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा अब तक 80 लाख रुपये से भी अधिक पहुंच गया है।

यह आंकड़ा वह है जो मादक पदार्थ पुलिस के हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार दून शहर से राज्य के पर्वतीय इलाकों तक फैले मादक पदार्थों का कारोबार करोड़ों रुपये तक पहुंच चुका है। एक तरह से देखा जाये तो दून मादक पदार्थों का हब बनता जा रहा है।

तस्करों के निशाने पर स्कूल कालेज के अलावा हास्टल भी हैं, जहां हर रोज नशे की सप्लाई बेरोक-टोक पहुंच रही है। पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते हर रोज दून में नशे के सामानों की खेप पहुंचाई जा रही है।

नशे के खिलाफ अभियान के दौरान पिछले दिनों करीब आधा दर्जन ऐसे ड्रग डीलर पकड़े गये हैं जो केवल स्कूल कालेजों में ही नशे की सप्लाई करते थे। इनमें बस कंडक्टर से लेकर वाहन चालक तक शामिल हैं।

नशे के कारोबार के खिलाफ चले अभियान को मिलाकर अब तक लगभग डेढ़ सौ से अधिक मादक पदार्थ सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं लेकिन फिर भी मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

एसएसपी सदानंद दाते के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending