Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शताब्दी सहित 3 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे

Published

on

Loading

लखनऊ, 27 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए तीन ट्रेनों शताब्दी, अमृतसर सुपरफास्ट और सुहेलदेव एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सपे्रस, अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस में विभिन्न तिथियों को अस्थाई रूप से एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सपे्रस में नई दिल्ली से 26 मई से 30 जून तक और काठगोदाम से 26 मई से 30 जून तक वातानुकूलित चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

इसी प्रकार 22424/22423 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अमृतसर से 28 मई से 25 जून तक और गोरखपुर से 29 मई से 26 जून तक साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

इसी तरह 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 27 मई से 29 जून तक और गाजीपुर सिटी से 28 मई से 30 जून तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में परिणाम बीजेपी को निराश करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।विभिन्न राज्यों में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा की इस जीत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे। शाम में पीएम मोदी महाराष्ट्र में भाजपा+ की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।

Continue Reading

Trending