Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सीएआईटी ने दिल्ली से की मिशन जीएसटी की शुरुआत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| जीएसटी कराधान प्रणाली के लिए व्यापारी समुदाय को तैयार करने एवं उन्हें आवश्यक जानकारी मुहैया कराने के साथ ही देश भर में 10,000 व्यापारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने गुरुवार को यहां ‘मिशन जीएसटी’ मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत उत्तर भारतीय राज्यों के व्यापारी नेताओं के ‘ट्रेन दी ट्रेनर’ सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में दिल्ली, उप्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के करीब 300 प्रमुख व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में ये व्यापारिक नेता अपने-अपने संबंधित राज्यों में व्यापारियों को प्रशिक्षण देंगे।

‘ट्रेन दी ट्रेनर’ कार्यक्रम का मध्य भारत जोन में नौ जून को तथा पूर्वी भारत में 15 जून को कोलकाता में, दक्षिण भारत जोन में 20 अप्रैल को बेंगलुरू में तथा पश्चिम भारत में 25 जून को मुम्बई में आयोजन किया जाएगा। सीएआईटी ने टैली सोल्यूशन्स लिमिटेड, मास्टरकार्ड एवं एचडीएफसी बैंक को मिशन जीएसटी के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के तौर पर चुना है।

‘ट्रेन दी ट्रेनर’ कार्यक्रम के अंतर्गत जीएसटी के बुनियादी सिद्धांतों की जानकारी प्रदान करना, आसान अनुपालन के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका, जीएसटी के साथ डिजिटल पेमेंट्स का संबंध और महत्व और भारत के खुदरा व्यापार के मौजूदा कारोबारी ढांचे के उन्नयन की आवश्यकता शामिल है।

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने मिशन जीएसटी की शुरुआत करते हुए कहा, जीएसटी कार्यान्वयन की तेजी से पास आ रही अंतिम तिथि के मद्देनजर ‘ट्रेन दी ट्रेनर’ सम्मलनों में प्रशिक्षकों द्वारा संचालित कार्यशालाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। हमारे द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्रशिक्षक निश्चित रूप से अपने ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे और नए कानून के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ व्यापारिक समुदाय को सभी उभरती चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगे। सीएआईटी व्यापारी समुदाय के समर्थन एवं उनकी सभी समस्याओं को सुलझाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending