अन्तर्राष्ट्रीय
हांगकांग पर चीन के अधिकार को चुनौती अस्वीकार्य : शी
हांगकांग, 1 जुलाई (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को आगाह किया कि हांगकांग में केंद्र सरकार की सत्ता को चुनौती देने वाला कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है। गौरतलब है कि हांगकांग ब्रिटेन से अपनी मुक्ति और चीन में शामिल होने की शनिवार को 20वीं वर्षगांठ मना रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शी ने कहा, चीन की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डालने, केंद्र सरकार और प्राधिकार की सत्ता को चुनौती, या देश के खिलाफ घुसपैठ और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों के लिए हांगकांग के इस्तेमाल की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शी की यह टिप्पणी हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक और चीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष के बाद आई है।
‘सीएनएन’ के अनुसार, प्रचारक जोशुआ वांग सहित कई नेताओं को विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में ले लिया गया।
लोकतंत्र समर्थक पार्टी डेमोसिस्टो ने कहा कि पुलिस ने उनके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार लीग ऑफ सोशल डेमोक्रेट्स के सदस्य हैं।
सुरक्षा अभियान के तहत शहर के कई स्थानों को बंद कर दिया गया।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) के पांचवें सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में शी ने कहा कि हांगकांग गहन वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच किसी चाल या आंतरिक दरार से अलग नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, हर चीज को राजनीतिक बनाने या जानबूझकर मतभेद पैदा करने और टकराव करने से समस्याएं हल नहीं होंगी। इसके विपरीत यह केवल हांगकांग के आर्थिक और सामाजिक विकास को बाधित कर सकता है।
साल 2013 में सत्ता में आने के बाद से शी का यह पहला हांगकांग दौरा है। शी का हांगकांग दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब ‘एक देश, दो प्रणाली’ के तहत इसे मिली स्वायत्ता पर ‘चीनी अतिक्रमण’ को लेकर यहां भय व्याप्त होता जा रहा है।
शी ने कहा, कि ‘एक देश, दो प्रणाली’ की अवधारणा चीनी संस्कृति के शांति और सद्भाव के ष्टिकोण की अभिव्यक्ति है।
उन्होंने कहा कि हांगकांग को हमेशा शीर्ष प्राथमिकता के रूप में विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
शी की इस टिप्पणी से पहले हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कैरी लाम चेंग युएट-नगोर (60) ने शपथ ली।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?