बिजनेस
पैनासोनिक स्मार्टफोन ने ‘हल्ला बोल ऑफर’ पेश किया
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)| पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को अपना ‘हल्ला बोल ऑफर’ पेश किया, जो पैनासोनिक स्मार्टफोन की खरीद पर लागू होगा। इसके तहत वॉक इन ऑफर, खरीद पर निश्चित उपहार और दैनिक तथा वीकेंड लकी ड्रॉ पेश किए गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक हल्ला बोल ऑफरों का लाभ तमिलनाडु को छोड़कर पूरे भारत में पैनासोनिक के रिटेल आउटलेट्स, ब्रांड शॉप/पैनासोनिक प्रीमियम पार्टनर (आउटलेट्स) पर उठा सकते हैं। ये ऑफर 6 जुलाई से 31 जुलाई के बीच वैध होंगे।
इस ऑफर के बारे में पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, हम हल्ला बोल ऑफर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जिससे हमें हर ग्राहक को पुरस्कृत करने का मौका मिलेगा, जो हममें और हमारी स्मार्टफोन की श्रृंखला में भरोसा करता है। इन विशेष कंज्यूमर ऑफरों के द्वारा हम जीएसटी लागू होने के बाद के समय में अपनी सेल्स बढ़ाना चाहते हैं और इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।
वॉक इन के लिए ऑफर : शाउट टू विन प्रतियोगिता में ग्राहक 93908 93908 पर मिस्ड कॉल देकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आईवीआर के बाद एक कॉल बैक प्राप्त होगी। पैनासोनिक के लिए सबसे अधिक डेसिबल का चीयर पाने वाले ग्राहक को पैनासोनिक स्मार्टफोन की खरीद पर पैनासोनिक फोन मुफ्त मिलेगा।
खरीद पर निश्चित ऑफर : एश्योर्ड मोबाईल टॉकटाईम (8000 रुपये तक का, न्यूनतम रिचार्ज मूल्य 100 रुपये होगा)।
पैनासोनिक स्मार्टफामन की हर खरीद पर ग्राहक को 8000 रुपये तक का निश्चित मोबाईल टॉकटाईम/रिचार्ज मिलेगा।
ग्राहक को खरीदे गए उत्पाद का अद्वितीय 15 अंकों की आईएमआई संख्या 8882 271 271 पर एसएमएस करनी होगी।
सफल रजिस्ट्रेशन पर ग्राहक को एक कन्फर्मेशन संदेश भेजा जाएगा, जो ग्राहक द्वारा जीते गए मोबाईल टॉक टाइम तथा दैनिक/वीकेंड लकी ड्रॉ के लिए सफल रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करेगा।
सप्ताह के दिनों में दैनिक लकी ड्रॉ: हर 11 भाग्यशाली ग्राहकों को 2895 रुपये तक की पैनासोनिक स्टीम आयरन और ब्यूटी केयर उत्पाद जीतने का मौका मिलेगा।
वीकेंड्स पर मेगा लकी ड्रॉ के तहत हर वीकेंड 5 भाग्यशाली ग्राहकों को होंडा एक्टिवा, पैनासोनिक 32” एलईडी टीवी, माईक्रोवेव ओवन, होम थिएटर एवं वैक्यूम क्लीनर जीतने का मौका मिलेगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात