बिजनेस
टोयोटा ने स्मार्टफोन एप ‘टोयोटा कनेक्ट’ लांच किया
नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को स्मार्टफोन के लिए अपना एप्लिकेशन ‘टोयोटा कनेक्ट इंडिया’ लांच किया, जो एक कनेक्टेड सेवा है।
यह ग्राहक की मोबिलिटी और स्वामित्व की जरूरतों की पूर्ति खासतौर से खास जरूरत के अनुसार करती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश से टोयोटा का लक्ष्य ग्राहकों की सड़क पर गाड़ी चलाते हुए मन की पूरी शांति और टोयोटा कार के स्वामित्व की खुशी मुहैया कराना है।
इसमें बताया गया है कि ग्राहक इस एप का उपयोग टोयोटा के सभी मॉडल्स के लिए कर सकते हैं तथा यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध है। टोयोटा का यह कनेक्टिविटी प्लैटफॉर्म भारतीय ग्राहकों को कनेक्टेड सेवाओं के टोयोटा के अंतर्राष्ट्रीय मानकों तक पहुंच मुहैया कराता है।
कंपनी ने बताया कि टोयोटा कनेक्ट इंडिया पूरी तरह एकीकृत क्लाउड आधारित कनेक्टेड सर्विस प्लैटफॉर्म है जो ग्राहकों के लिए यात्रा के दौरान एक आदर्श साथी है और सुनिश्चित करता है कि वे कहीं भी, कभी भी टोयोटा के पास पहुंच सकते हैं।
टोयोटा कनेक्ट एप असिस्टेड नैविगेशन की अनूठी सेवा की पेशकश करता है और इसके लिए इसके पास 24गुणा7 समर्पित कॉल सेंटर है जो उपयोगकर्ताओं को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने का रास्ता जानने में सहायता करता है। टोयोटा कार के स्वामित्व की खुशी को और बढ़ाने के लिए टोयोटा कनेक्ट में समय पर सर्विस की याद दिलाने, सर्विस के लिए ऑनलाइन समय लेने तथा सर्विस की स्थिति लाइव जानने जैसी बुद्धिमान खासियतें तथा ई पेमेंट की सुविधा शामिल है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकितोशी ताकेमुरा ने कहा, ‘टोयोटा कनेक्ट इंडिया’ हमारे ग्राहक सबसे पहले ‘कस्टमर फस्र्ट’ दर्शन के क्रम में है तथा यह सुविधाए मन की शांति और स्वामित्व के शानदार अनुभव के लिए है। उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव की अपनी अंतरराष्ट्रीय विरासत को हमलोगों ने बेहतर किया है ताकि एक ऐसी सेवा शुरू हो जिसमें मजबूत मानवीय संपर्क हो। हमारा मानना है कि यह एप ओनरशिप अनुभव को नए सिरे से पारिभाषित करेगा और टोयोटा के ग्राहकों के साथ हमेशा एक बाधारहित संपर्क बिंदु की स्थापना करेगा, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि मेरे लिए टोयोटा हमेशा मौजूद है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव