नेशनल
मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2017 हो पारित : कंज्यूमर वॉयस
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| कंज्यूमर वॉयस ने 17 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के आगामी मॉनसून सत्र में मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 के पारित होने के समर्थन के लिए राज्य सभा के सांसदों को अनुरोध पत्र लिखा है, जो कि रोजाना 400 लोगों को सुरक्षित करने में सहायक साबित होगा।
कंज्यूमर वॉयस ने एक बयान में कहा कि अगर राज्यसभा से बिल को मंजूरी मिल जाती है, तो यह एक नए सख्त कानून को सुनिश्चित करने में सहायक होगा। लिहाजा, सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन खत्म हो रहे मूल्यवान मानव जीवन को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
कंज्यूमर वॉयस के मुख्य संचालन अधिकारी आशिम सानयाल ने कहा अगर यह विधेयक और अधिक लंबे समय के लिए स्थगित हो गया, तो संसद के अगले सत्र से पहले लगभग 36,000 नागरिकों का जीवन को खतरे की जद में होगा। इन हताहतों की संख्या में हजारों निर्दोष बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। लिहाजा, ये जरूरी है कि इस सत्र में विधेयक का मार्ग साफ होना चाहिए, ताकि यह आसानी से पारित हो सके।
मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2017 के तहत संशोधित प्रावधान और जुर्माना के माध्यम से सड़कों पर मौत की दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा बेल्ट या ‘बाल संयम प्रणाली’ को कार में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य किया गया है, ऐसा न होने पर विधेयक 1,000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखता है, अंडर ऐज वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही अभिभावक/वाहन स्वामी को 25000 रुपये जुर्माना या 3 साल के कारावास के साथ दोषी माना जाएगा, हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये जुर्माना व ड्राइविंग लाइसेंस अयोग्य करार दिया जाएगा, लापरवाह ड्राइविंग के लिए सख्त दंड, और कानूनी उत्पीड़न से बेगुनाहों को बचाने के लिए भी प्रावधान होगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2016 में भारत में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई और सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हुई। लगभग 1,374 दुर्घटनाओं और 400 मौतें भारतीय सड़कों पर हर दिन होती हैं। जनवरी से मार्च 2017 की पहली तिमाही के अंतिम आंकड़े पिछले साल की तुलना में ज्यादातर राज्यों में मृत्यु और चोट के मामलों में मामूली कमी दिखाई देती हैं। जैसा कि सड़क सुरक्षा पर ब्राजीलिया घोषणा को अपनाते हुए भारत प्रतिबद्ध है। लिहजा ,साल 2020 तक 50 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं को घटाने के सख्त कानून को घोषित करने की आवश्यकता है।
गौरतलब हो कि मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2017 को पिछले सत्र में लोकसभा से पारित किया जा चुका है, अब महज राज्यसभा द्वारा इसे मंजूरी मिलने कि देरी है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर