Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जिंजर होटल्स ने गुरुग्राम में खोला नया होटल

Published

on

Loading

गुरुग्राम, 16 जुलाई (आईएएनएस)| टाटा घराने की बजट होटल चेन-जिंजर होटल्स ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अपना सातवां होटल-जिंजर होटल गुरुग्राम खोलने की घोषणा की। मिलेनियम सिटी के प्रमुख इलाके और कापोर्रेट दुनिया की भीड़-भाड़ और मॉल तथा अन्य कई रोचक साइटसीइंग प्वाइंट्स के नजदीक स्थित जिंजर होटल गुरुग्राम बिजनेस और मौज-मस्ती के लिए आने वाले लोगों के हिसाब से आदर्श है।

यह होटल एमडीआई, मेदांता-द मेडिसिटी, सिग्नेचर टावर, यूनिटैक बिजनेस पार्क, यूनीवर्सल बिजनेस पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, एमवीएल इंडिया बिजनेस सेंटर और किंगडम ऑफ ड्रीम्स के नजदीक है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़े, डोमेस्टिक एयरपोर्ट के भी पास है तथा हुडा मैट्रो स्टेशन से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है।

कुल 77 स्मार्ट-डिजाइन वाले सुविधाजनक कमरों तथा कुशल पेशेवर टीम के साथ, जो कि मुस्कुराकर सेवाएं प्रदान करती है, यह साफ-सुथरा होटल ग्राहकों के लिए सुविधाजनक, हाइ स्पीड, फ्री वाइ-फाइ, मल्टी-क्युजिन 24/7 रेस्टॉरेंट, सुसज्जित फिटनैस सेंटर, इलैक्ट्रॉनिक की कार्ड एक्सेस कंट्रोल्ड कमरों तथा मीटिंग के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। जिंजर आज के दौर के उन ग्राहकों के लिए आदर्श विकल्प है जो कीमतों को लेकर सतर्क हैं लेकिन साथ ही उनकी जरूरतें भी खास हैं।

जिंजर होटल्स के एमडी एवं सीईओ राहुल पंडित ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में सातवां होटल लांच करना हमारे लिए बेहद गर्व का अवसर है और गुरुग्राम में यानी उस शहर में, जो कि बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लगातार आगे बढ़ रही है, यह हमारा पहला होटल है। जिंजर होटल्स भारत में ब्रांडेड बजट होटल वर्ग में पुरोध और सबसे बड़ी श्रृंखला है जो सुरक्षा, साफ-सफाई और सुकूनदायक नींद का भरोसा दिलाती है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending