Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

धनुष ‘मारी 2’ की शूटिंग सितंबर से शुरू कर सकते हैं

Published

on

Loading

चेन्नई, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता धनुष इन दिनों फिल्मों के सीक्वल में व्यस्त हैं। उन्हें जहां तमिल फिल्म ‘वीआईपी 2’ की रिलीज का इंतजार है, वहीं वह 2015 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘मारी’ के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, धनुष ‘मारी 2’ की शूटिंग सितंबर से शुरू कर सकते हैं।

निर्देशक बालाजी मोहन ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की कि ‘मारी 2’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

‘मारी’ में धनुष धोती-कुर्ता पहले मूंछों वाले स्थानीय दबंग के किरदार में हैं।

धनुष के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, वर्तमान में धनुष सर कई परियोजनाओं के साथ व्यस्त हैं। वह एक हॉलीवुड परियोजना पर काम पूरी करने वाले हैं। इसके बाद वह गौतम मेनन की ‘एनाई नोक्की पायुम थोटा’ की शूटिंग शुरू करेंगे। वह सितंबर से ‘मारी 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

‘मारी 2’ का निर्माण धनुष करेंगे और फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

फिल्म के कलाकारों का चयन करना अभी बाकी है।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, जानें क्या है मामला ?

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है. ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए. ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

Continue Reading

Trending