Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बीजद के खिलाफ संदिग्ध फंडिंग के आरोप दुर्भावनापूर्ण : पटनायक

Published

on

Loading

भुवनेश्वर, 23 जुलाई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पर लगाया गया वह आरोप दुर्भावनापूर्ण है, जिसमें कहा गया है कि उनकी पार्टी, बीजू जनता दल (बीजद) ने 2014 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान संदिग्ध स्रोतों से धन स्वीकार किया था।

पटनायक ने अपने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, सभी आरोप दुर्भावनापूर्ण हैं, मनगढ़ंत और झूठे हैं। जरूरत पड़ी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

पटनायक ने कहा कि कुछ पार्टियां उनकी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं।

2014 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान बीजद के खाते में हुए कथित संदिग्ध लेन-देन को लेकर ओडिशा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।

अदालत ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि वह एक महीने के भीतर इस मामले को निपटाए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कहकर ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे हैं।

मोहंती ने सवाल किया कि बीजद के बैंक खाते में जमा की गई धनराशि कहीं राज्य में लाखों निवेशकों को ठग चुकीं चिटफंड कंपनियों द्वारा दिया गया कथित कमीशन तो नहीं था।

उन्होंने कहा कि पार्टी निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के सामने यह मामला उठाएगी, ताकि कथित अनियमितता की एक विस्तृत जांच सुनिश्चित हो सके।

Continue Reading

नेशनल

आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में परिणाम बीजेपी को निराश करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।विभिन्न राज्यों में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा की इस जीत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे। शाम में पीएम मोदी महाराष्ट्र में भाजपा+ की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।

Continue Reading

Trending