Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

काठगोदाम, गाजीपुर, रक्सौल जाने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे

Published

on

Loading

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने दुर्गापूजा से शुरू होने वाले त्योहारों को देखते हुए काठगोदाम, गाजीपुर, रक्सौल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी गाड़ियों में विभिन्न तिथियों को अस्थाई आधार पर एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में नई दिल्ली से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक एवं काठगोदाम से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

संजय ने कहा कि 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से दो सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं गाजीपुर सिटी से तीन सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि 14008/14007 दिल्ली सरायरोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से पांच सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं रक्सौल से छह सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 14016/14015 दिल्ली सराय रोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक सितंबर से 29 अक्टूबर तक एवं रक्सौल से चार सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव

Published

on

Loading

वायनाड। वायनाड उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के साथ प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया है. 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 3,64,422 के अंतर से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को तब 6,47,445 वोट हासिल करके भारी जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चुनावी पदार्पण में अपने भाई राहुल गांधी से बहुत आगे निकल गई हैं. उन्होंने केरल के वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को इस जीत पर बधाई दी.

प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि ‘आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आपको वास्तव में यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस शख्स को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.’

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर कहा कि ‘केरल के वायनाड में उपचुनाव में हमारी नेता प्रियंकागांधी जी को शुरुआती बढ़त मिलना मतगणना के दिन एक आश्चर्यजनक पहला रुझान है. वायनाड के लोग आज निश्चित रूप से बड़ी जीत का अंतर दर्ज करने जा रहे हैं, और प्रियंका जी शानदार जीत के साथ संसदीय शुरुआत करेंगी.’

Continue Reading

Trending