Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत ने 2 और पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा दिया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर किए गए वादे को निभाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान की एक वर्ष की बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए और एक व्यक्ति को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल वीजा जारी कर दिया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब्बास के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, हमने आपके अंकल अजहर हुसैन की भारत में लिवर सर्जरी कराने के लिए वीजा आवेदन मंजूर कर लिया है।

अब्बास ने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट किया था, मैम, सुषमा स्वराज आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे अंकल के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए हमारा मेडिकल वीजा मंजूर कर दें।

बीमार पाकिस्तानी नागरिक के बेटे हामिद अली अशरफ ने इससे पहले कई ट्वीट कर स्वराज को टैग किया था और उनसे मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था।

स्वराज ने इससे पहले मंगलवार रात को एक सालभर की पाकिस्तानी बच्ची के इलाज के लिए मेडिकल वीजा मंजूर किया था।

स्वराज ने बच्ची की मां हीरा शिराज के बच्ची का इलाज भारत में करवाने के आग्रह वाले ट्वीट की प्रतिक्रिया में कहा, हम आपकी एक वर्ष की बच्ची शिरीन शिराज की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं।

भारत ने इस माह तत्काल इलाज करवाने के लिए पांच पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा दिया है।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सभी जरूरतमंद पाकिस्तानी रोगियों को भारत मे इलाज के लिए वीजा दिया जाएगा।

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर तकरार के बीच मंत्रालय ने इससे पहले मई में घोषणा की थी कि केवल (तत्कालीन) पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज की अनुशंसा पर ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा मिलेगा।

भारत सरकार की ओर से इस घोषणा के बाद इस्लामाबाद ने इसे ‘काफी अफसोसजनक’ बताते हुए कहा था कि विदेश मंत्रालय के सलाहकार से चिट्ठी जारी करवाना कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है और इस तरह की आवश्यकता किसी अन्य देशों के लिए निर्धारित नहीं है।

18 जुलाई को हालांकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक रोगी को भारत में लिवर ट्यूमर का इलाज कराने के लिए वीजा दिया गया था।

स्वराज ने तब कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए उसे(रोगी) पाकिस्तानी सरकार से अनुशंसा पत्र जारी करवाने की जरूरत नहीं है।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending