Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र निकाय चुनाव : भाजपा ने लखनऊ में 7 उम्मीदवार बदले, 5 नए घोषित

Published

on

Loading

लखनऊ, 7 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लखनऊ नगर पंचायतों के शेष पांच पदों के लिए जहां उम्मीदवारों की घोषणा कर दी वहीं सात जगहों पर पहले घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया।

पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व एवं क्षेत्रीय नेतृत्व की सहमति से लखनऊ जिले की नगर पंचायतों के शेष बचे सभासद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई। साथ ही कुछ जगहों पर पार्टी ने उम्मीदवार बदले हैं, जिनकी परिवर्तित सूची जारी की गई है।

उन्होंने बताया, नगर पंचायत काकोरी में वार्ड नं-1 हाता गुलाम से पहले घोषित उम्मीदवार प्रतिभा कोरी की जगह अब गुड़िया वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है। वार्ड नं-7 सागर तालाब से मोहम्मद आजाद की जगह अजीज अहमद, वार्ड नं-10 किला से पहले घोषित मीनाक्षी तिवारी की जगह नईमा खातून और वार्ड नं-12 बस्ती राम कटरा से वीरेंद्र की जगह प्रह्लाद सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है।

यादव ने कहा कि नगर पंचायत बक्शी का तालाब वार्ड नं-18 मुबारकपुर से मीना यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

उन्होंने कहा, नगर पंचायत अमेठी वार्ड नं-4 मदरसा से अनिल कुमार कश्यप, वार्ड नं-5 संजय नगर से महिला उम्मीदवार पूनम मौर्य को हटा कर दिनेश कुमार रावत को उम्मीदवार बनाया है। वार्ड नं-8 कजियाना से पंकज मौर्य को बदल कर दिलीप कुमार को, वार्ड नं-9 बाजार से रेणु यादव की जगह अविनाश मौर्य को और वार्ड नं-11 चौहटा से रामसिंह रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा नगर पंचायत इंटौजा के वार्ड नं-5 जुलाहा टोला से अबरार अहमद और नगर पंचायत महोना वार्ड नं-3 पाठशाला मोहल्ला से सुलेमान को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे

Published

on

Loading

नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।

पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।

DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,

लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।

 

Continue Reading

Trending