नेशनल
छग : फेंचाइजी के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर में सौ करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी कोरियर कंपनी की फ्रें चाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये लिया करता और रकम मिलने के बाद फरार हो जाता।
पुरानी बस्ती की सीएसपी कृष्णा पटेल ने शुक्रवार देर रात खुलासा किया कि आरोपी विशाल मोदी को राजधानी के राजातालाब इलाके में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। वह कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 1 लाख 82 हजार रुपये नगद, 2 लैपटॉप, 7 मोबाइल सेट, 2 पासबुक, 11 चेकबुक (अलग-अलग बैंकों की), 3 पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी जिन भी राज्यों में जाता, अपना नाम और ठिकाना बदलता रहता था।
सीएसपी ने कहा कि राजेंद्र नगर थाने में 14 जुलाई को अशोक कुमार चतुर्वेदी ने विशाल मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी विशाल ने अशोक से संपर्क किया था और उसे सिटी ऐक्सप्रेस के नाम से एसआरआरएम कोरियर एंड कार्गो सर्विस कंपनी की फ्रें चाइजी देने का झांसा दिया था। आरोपी ने उससे 90 लाख रुपये एडवांस लिए थे। इसके बाद कंपनी बंद कर भाग गया था।
कृष्णा पटेल ने बताया कि मामले की पतासाजी के लिए पुलिस ने टीम बनाई और अन्य राज्यों में भी संपर्क किया था। राजधानी पुलिस को इन्हीं राज्यों से सूचना मिली कि वह रायपुर आया है और यहां किसी होटल में ठहरा है। पुलिस ने राजधानी की होटलों को खंगालना शुरू किया और अंत में इसे राजातालाब इलाके की एक होटल से गिरफ्तार किया गया।
सीएसपी ने कहा कि आरोपी गुरुवार को होटल में पहुंचा था, जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह देश के अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। देशभर में ठगी की कुल रकम सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। फिलहाल आरोपी को दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
नेशनल
दिल्ली में सांस लेना है कितना खतरनाक, देखें इस खबर को
नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के करीब दर्ज किया गया. जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आज दिल्ली के अलीपुर में AQI 362, आनंद विहार में 393, जहांगीरपुरी में 384, मुंडका में 396, नरेला में 383, नेहरू नगर में 362, पंजाबी बाग में 370, शादीपुर में 398, रोहिणी में 381 और विवेक विहार में 395 दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण के कारण कई लोगों को सांस लेने में और आंखों में जलन की परेशानी हो रही है.
जीवन के 12 साल छीन रहा वायु प्रदूषण
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का माना जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली का प्रदूषण लोगों के जीवन के 12 साल उनसे छीन रहा है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में एक दिन सांस लेने का मतलब है दिन भर में 10 से अधिक सिगरेट के बारबर धुएं को अपने शरीर में लेना। बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी