Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान गाया राष्ट्रगान

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अटलांटा के एक कॉलेज फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान मैदान पर जाकर राष्ट्रगान में शामिल हुए। ‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, सोमवार रात ट्रंप यूनिवर्सिटी ऑफ जार्जिया और यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा के बीच हुए मैच के पहले अपने दिल पर हाथ रखकर खेल से जुड़े लोगों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए।

इस दौरान खिलाड़ी मैदान पर मौजूद नहीं थे, जो कॉलेज फुटबॉल में सामान्य बात है।

ट्रंप ने राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए पेशेवर एथलीटों की आलोचना की थी, और वह राष्ट्रगान के बाद वहां से चले गए।

इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए एथलीटों की आलोचना की थी, जो पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

ट्रंप ने एक सभा में कहा, ऐसे बहुत सारे स्थान हैं, जहां लोग अपने विचार रख सकते हैं और अपना विरोध जता सकते हैं। लेकिन हम अपने झंडे और अपने राष्ट्रगान से प्यार करते हैं और हमें उसका सम्मान उसी तरह करना चाहिए।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट

Published

on

Loading

पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।

Continue Reading

Trending