Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

भारत पर राज करती हैं ये 10 बाइक्स, देखिये ये पूरी लिस्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। आइए जानते हैं कि 2017 के दिसंबर में देश में किस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है। दिसंबर में कुल 1,65,110 हीरो स्पलेंडर बाइक की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8000 आरपीएम पर) है और कंपनी 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 48,520 रुपये से शुरू होती है।

दूसरे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प का ही ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ है, जिसकी 1,27,932 यूनिट्स की बिक्री हुई। ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,832 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का ‘सीबी शाइन‘ तीसरे नंबर पर रहा और कुल 67,011 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 124.7 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,147 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है।

चौथे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो ग्लैमर’ रहा, जिसकी कुल 63,150 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 124.7 सीसी है। इसकी अधिकतम क्षमता 7,000 आरपीएम पर 9.00 बीएचपी है। कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है तथा दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,847 रुपये है।

रॉयल एनफील्ड की ‘रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350‘ शीर्ष बाइक्स की सूची में पांचवें स्थान पर है और 2017 के दिसंबर में कुल 47,558 वाहनों की बिक्री हुई। शीर्ष की दस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में यह सबसे महंगी बाइक है और इसकी ऑन-रोड कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है। इस बाइक की इंजन क्षमता 346.0 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 5250 आरपीएम पर 19.80 बीएचपी है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज पल्सर’ इस सूची  में छठे स्थान पर है और पिछले साल दिसंबर में इसकी कुल 40,879 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह बाइक कई संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी इंजन क्षमता 149.5 सीसी से शुरु होती है, जिसका अधिक पॉवर 14.85 बीएचपी है (9,000 आरपीएम पर)। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 74,976 रुपये से शुरू होती है।

हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो पैशन’ सातवें स्थान पर रही और कुल 40,168 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज प्लेटिना’ आठवें स्थान पर रही और पिछले साल दिसंबर में कुल 36,407 ‘बजाज प्लेटिना’ की बिक्री हुई। कंपनी ने इसका नया मॉडल ‘कॉम्फरटेक’ लांच किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 47,155 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 102.0 सीसी का इंजन लगा है। इसकी अधिकतम पॉवर 7.80 बीएचपी (7,500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 96.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टीवीएस मोटर कंपनी की बाइक ‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 160’ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल दिसंबर में कुल 24,915 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 159.7 सीसी है तथा अधिकतम पॉवर 8500 आरपीएम पर 15.20 बीएचपी है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 75,878 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की ‘ड्रीम‘ सीरीज के बाइक्स दसवें स्थान पर रहे और कुल 21,156 वाहनों की बिक्री हुई। ‘ड्रीम’ सीरीज के तहत ‘होंडा ड्रीम नियो’ और ‘होंडा ड्रीम युवा’ है, जिनकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत क्रमश: 50,409 रुपये तथा 52,304 रुपये है। ‘होंडा ड्रीम नियो’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.31 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है तथा कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर है। ‘होंडा ड्रीम युवा’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.25 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending