Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

VALENTINE DAY: लो आ गए प्यार के इजहार के दिन, DATESHEET के हिसाब से करें तैयारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्यार एक खूबसूरत एहसास है वैसे तो आपको अपना प्यार जाहिर करने के लिए किसी स्पेशल डेट या प्लान की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए लेकिन, जैसे हर त्याहारों को मानाने का अपना एक अलग महीना और तारीखें तय होती है। ठीक वैसे प्यार जैसे पवित्र एहसास को महसूस करने के लिए भी कुछ स्पेशल दिन बनाए गए हैं।

तो जैसा की हम सभी फ़रवरी माह में आ चुके है तो, आप सभी को अब आने वाली इन डेटशीट्स के बारे में जान लेना चाहिए।

7 फरवरी रोज डे- प्यार की शुरुआत गुलाब का फूल देने से होती है। अपने पार्टनर को इस दिन रोज़ देना बिलकुल भी ना भूले।

Image result for रोज डे

 

8 फरवरी प्रोपोज़ डे- अब अगर आप किसी से प्यार करते है तो जाहिर सी बात है उससे अपने प्यार का इज़हार तो करेंगे ही न। तो इस दिन आप अपने पार्टनर को आई लव यू तो जरूर कहे।

Image result for PROPOSE DAY9 फरवरी चॉकलेट डे- लड़कियों को सबसे ज्यादा चॉकलेट पसंद होती है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस दिन चॉकलेट जरूर खिलाए।

Image result for CHOCOLATE DAY10 फरवरी टेडी डे- बॉयफ्रेंड के बाद टेडी ही लड़कियों का साथी होता है तो इस दिन आप उन्हें टेडी जरूर गिफ्ट करे।

Image result for TEDDY DAY

 

 

 

 

 

 

 

 

11 फरवरी प्रॉमिस डे- प्यार में कपल्स के बीच आपस में विश्वास होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है। इसलिए आप अपने पार्टनर से प्यार निभाने का वादा जरूर करे।

Image result for PROMISE DAY12 फरवरी हग डे- इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर उसे महसूस करवाए कि आप उससे कितना प्यार करते है।

Image result for HUG DAY13 फरवरी किस डे- अपने पार्टनर को इस दिन किस करके उससे अपना प्यार जताए। किस करने से आपके और पार्टनर के बीच क़रीबिया भी बढ़ेंगी।

Image result for KISS DAY14 फरवरी वैलेंटाइन डे– और आखिर में प्यार को सेलिब्रेट करने वाला वो दिन आएगा जिसका सभी को बेसब्री से इन्तेजार था। जी हां। हम बात कर रहे है वैलेंटाइन्स डे जैसे उस खूबसरत पल की जिसका हर एक कपल को इन्तेजार होता है। तो जैसा की आप सभी जान चुके है प्यार की इन तारीखों के बारे में तो आप सभी भी अपने समवन स्पेशल के लिए तैयारियां करना शुरू कर दीजिये।

Image result for VALENTINE DAY

 

 

Continue Reading

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending