Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक्शन में आई UP पुलिस, 2 दिनों में 15 एनकाउंटर, 24 अपराधी गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाओं में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया।

पुलिस के मुताबिक, राजधानी में कृष्णानगर के पास पुलिस और डकैतों के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश गोली लगने से घायल भी हुए।

कासगंज हिंसा के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, 24 घंटे में किए 8 एनकाउंटरबावरिया गिरोह के इन डकैतों ने 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच चिनहट, काकोरी और मलिहाबाद में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था। तब इन लोगों ने 2 युवकों की हत्या भी कर दी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया, “बीकानेर निवासी महेंद्र उर्फ महेश, मनोज उर्फ छोटू घायल हुए हैं। इनके साथ ही राजेश उर्फ पेटला और रमेश उर्फ राजू भी गिरफ्तार हुए हैं। इनके साथियों दयाराम, रामदीन और कालिया की तलाश में पुलिस कम्बिंग कर रही है। डकैतों के पास एक 12 बोर बंदूक, दो 12 बोर देशी तमंचे, एक 315 बोर देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।”

इस मुठभेड़ में सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद शाही, कृष्णानगर इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 48 घंटे में राज्य के 10 जिलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाएं हुईं, जिनमें 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई। पुलिस का दावा है कि इन मुठभेड़ों के दौरान काफी संख्या में देसी पिस्तौल, कारतूस, कार्बाइन, मोटरसाइकिल, कार और अपराधियों द्वारा लूटी गई नकदी बरामद की गई।

 

Continue Reading

IANS News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छह दिनी विदेश दौरे पर, विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने की तैयारी

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार से छह दिनी विदेश दौरे पर रहेंगे। भोपाल समेत आसपास के उद्योगपतियों का समूह उन्हें दही-मिश्री खिलाकर रवाना करेगा। वे शाम को भोपाल से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। सोमवार को लंदन पहुंचेंगे।

25-30 नवंबर तक यूके-जर्मनी के दौरे पर

25 से 30 नवंबर तक सीएम मोहन यादव यूके और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अलग-अलग शहरों में उद्योगपतियों के साथ ही उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और एमपी में निवेश पर बात करेंगे।

लेंगे सुझाव

सीएम शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद कर विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने के लिए सुझाव लेंगे। सीएम यूके के 120 और जर्मनी के करीब 80 दिग्गजों से संवाद करेंगे।

Continue Reading

Trending