Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘बिग बॉस’ जैसे शो के लिए तैयार नहीं : परिणीता

Published

on

Loading

असमिया अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर कलर्स चैनल के नए धारावाहिक ‘स्वारागिनी’ में आधुनिक बांग्ला महिला की भूमिका निभा रही हैं। उनका कहना है कि वह गायन व नृत्य आधारित रियलिटी शो करना चाहेंगी, लेकिन ‘बिग बॉस’ जैसे शो नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या रियलिटी शो में भाग लेने की इच्छुक हैं? परिणीता ने कहा, “मैं यकीनन ‘बिग बॉस’ जैसे शो करने के लिए तैयार नहीं हूं, लेकिन नृत्य और बाकी चीजों पर आधारित रियलिटी शो कर सकती हूं।”

परिणीता ने न केवल असमिया फिल्मों में अभिनय किया है, बल्कि वह ‘सास बहू और सेंसेक्स’, ‘हरपाल’ और ‘कुर्बान’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह गायिका भी हैं और अपना एक एलबम भी रिलीज कर चुकी हैं। छोटे पर्दे पर वह ‘उर्मिला’, ‘कश्मकश जिंदगी की’ और ‘नरगिस’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं।

‘स्वारागिनी’ में वह बांग्ला महिला की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो समय के साथ चलने में यकीन रखती है।

परिणीता ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी (बांग्ला महिला) भूमिकाएं पटकथा रुचिकर होने पर ही करेंगे, वरना नहीं।

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की रश्मि शर्मा द्वारा निर्मित ‘स्वरागिनी’ दो पड़ोसी परिवारों के सांस्कृतिक मतभेद को दर्शाता है।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending