Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सायना, कश्यप, श्रीकांत

Published

on

Loading

फूजू (चीन)| भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर के मैच में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना के अलावा शीर्ष भारतीय पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने हैक्सिया ओलम्पिक स्पोर्ट सेंटर में हुए मुकाबले में चीन की क्विन जिनपिंग को 21-18, 21-18 से हराया। सायना को हालांकि जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग में उधर राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने चीन के ज्यू सोंग को तीन गेम तक खिंचे मैच में 11-21, 21-11, 21-13 से हराया। कश्यप को जीत हासिल करने में 54 मिनट लगे। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग में ही चीन के गाओ हुआन को एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 21-17, 19-21, 21-14 से हराया।

 

 

Die einnahmeerzielung ist ein ausschlaggebender aspekt für die einführung hausarbeit https://hausarbeit-agentur.com von ökosteuern, wobei einnahmeerzielung und anreize zum umweltschutz nicht im gegensatz stehen müssen

खेल-कूद

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट

Published

on

Loading

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में आज को दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच का आयोजन पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 150 रनों पर समाप्त हो गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई वहीं भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Continue Reading

Trending