मुख्य समाचार
बिहार : पुलिस मालखाना से गायब हथियार के साथ 5 गिरफ्तार
मुंगेर, 5 मई (आईएएनएस)| बिहार के मुंगेर में पुलिस ने न्यायालय परिसर स्थित मालखाना से गायब हुए हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने यहां शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के समीप संदेह के आधार पर मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली, तब उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। इस बरामदगी के बाद न्यायालय के मालखाने से हथियार की चोरी का राज खुल गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अन्य तीन लोगों को चोरी किए गए अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मंगला ने बताया कि बरामद हथियारों में एक मसकट तथा एक रेगुलर डीबीएल बंदूक शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान कासिम बाजार निवासी महताब, कृष्ण मुरारी साह, राजीव कुमार, मोहम्मद शैफ, मोहम्मद बीरू के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मालखाने का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा, क्योंकि पहले भी यहां से समान गायब होने की सूचना पुलिस को मिली है।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात