Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

टीवी कलाकार महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए चिंतित

Published

on

Loading

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)| टेलीविजन कलाकार प्रियांशु जोरा, आसिफ शेख और अंकित गेरा मानते हैं कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वतंत्र व आत्मनिर्भर होना चाहिए, क्योंकि यही पुरुषों व महिलाओं के बीच की समानता की ओर पहला कदम है।

प्रियांशु ने एक बयान में आईएएनएस को बताया, पत्नी के लिए पति द्वारा तोहफे खरीदने की संस्कृति को खत्म किया जाना चाहिए, क्योंकि यहीं से सभी समस्याएं शुरू होती हैं। हम प्यार के नाम से बने कालीन के नीचे पुरुष के अहंकार और श्रेष्ठता को छुपाते हैं! वित्तीय निर्भरता महिलाओं को अस्थिर शादी को भी ढोने को मजबूर करती हैं।

वहीं, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा के किरदार के लिए मशहूर आसिफ ने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता, खासकर महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे उन्हें अपने फैसले लेने की अधिक ताकत मिलती है।

अंकित भी कहते हैं, एक महिला के लिए मानसिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र होना बहुत महत्वपूर्ण है। आज पुरुषों के मुकाबले इतने सारे उद्योगों में महिलाएं आश्चर्यजनक काम कर रही हैं। वित्तीय रूप से स्वतंत्र होने से प्रत्येक व्यक्ति को अपने पंख फैलाने और अधिक हासिल करने की शक्ति मिलती है।

Continue Reading

IANS News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छह दिनी विदेश दौरे पर, विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने की तैयारी

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार से छह दिनी विदेश दौरे पर रहेंगे। भोपाल समेत आसपास के उद्योगपतियों का समूह उन्हें दही-मिश्री खिलाकर रवाना करेगा। वे शाम को भोपाल से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। सोमवार को लंदन पहुंचेंगे।

25-30 नवंबर तक यूके-जर्मनी के दौरे पर

25 से 30 नवंबर तक सीएम मोहन यादव यूके और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अलग-अलग शहरों में उद्योगपतियों के साथ ही उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और एमपी में निवेश पर बात करेंगे।

लेंगे सुझाव

सीएम शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद कर विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने के लिए सुझाव लेंगे। सीएम यूके के 120 और जर्मनी के करीब 80 दिग्गजों से संवाद करेंगे।

Continue Reading

Trending