Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कनोडिया-नूपावर मामले में आयकर विभाग की लगातार दूसरे दिन तलाशी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| आयकर विभाग ने मैटिक्स समूह के उपाध्यक्ष निशांत कनोडिया और अन्य के अवासों और कंपनी की लगातार दूसरे दिन तलाशी ली। यह तलाशी उनकी मॉरीशस स्थित कंपनी फर्स्टलैंड होलडिंग्स द्वारा संचयी परिवर्तनीय वरीयता शेयर (सीसीपीएस) के जरिए दीपक कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूबल में निवेश करने के संबंध में ली गई। फर्स्टलैंड और नूपावर के बीच लेनदेन और भारत व विदेश में संबंधित अन्य संस्थाओं का पता लगाने के लिए मुंबई, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई।

फर्स्टलैंड के मालिक निशांत कनोडिया हैं, जो एस्सार समूह के रवि रुइया के दामाद हैं।

कनोडिया की कंपनी व आवासीय परिसरों की तलाशी के साथ आयकर विभाग की टीम ने मामले से जुड़े कुछ अन्य संस्थाओं की भी तलाशी ली।

आयकर विभाग ने गुरुवार को भी मुंबई, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के आठ जगहों पर छापेमारी की थी।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आयकर विभाग कोर और मैटिक्स के बीच लेनदेन और एस्सार समूह की कुछ कंपनियों के बीच संभावित लिंक को लेकर जांच कर रही है।

लेनदेन का यह मामला आयकर विभाग की निगाह में तब आया जब योगेंद्र कनोडिया और उनके बेटे निशांत द्वारा संचालित मैटिक्स समूह की कंपनी फर्स्ट लैंड ने मॉरीशस स्थित कंपनी डीएच रिन्यूबल्स को सीसीपीएच बेची।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending