मुख्य समाचार
उप्र : पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
एटा, 18 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। जनपद के थाना रिजोर पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए संजीव शाक्य हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निशादेही पर कत्ल में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया है।
एडिशनल एसपी संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीती 14 मई को थाना रिजोर स्थित भोला कृषि फार्म कुरीना दौलतपुर मोड़ पर बाउंड्री के अंदर एक अज्ञात युवक का शव नग्न अवस्था मिला था, जिसका प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए। काफी कोशिशों के बाद 15 मई को पुलिस ने मृतक के पिता की मदद से शव की पहचान फिरोजाबाद के नगला भूड़ निवासी संजीव शाक्य उर्फ बालकराम के रूप में की। साथ ही पिता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में रामू उर्फ रंजीत, राजेश शाक्य व संजीव शाक्य की पत्नी गायत्री प्को नामजद कर लिया।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थानाध्यक्ष रिजोर जितेंद्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर बक्शीपुर तिराहा एटा-शिकोहाबाद रोड से मृतक की पत्नी गायत्री और उसके प्रेमी रामू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकारा और बताया कि उनके बीच करीब 5 वर्ष से प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक गायत्री के परिजनों को लगी तो उन लोगों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी संजीव शाक्य से कर दी। इसके बाद भी दोनों के बीच रिश्ता बना रहा और रामू खुद को गायत्री का रिश्तेदार बताकर संजीव की गैर मौजूदगी में अपने साथी राजेश के साथ गायत्री से मिलने उसकी ससुराल आने-जाने लगा।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों के मुताबिक एक दिन गायत्री के ससुर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और रामू को खरी-खोटी सुनाकर घर से निकाल दिया। आरोपियों ने बताया कि उसी दिन से रामू व गायत्री ने राजेश के साथ मिलकर संजीव को रास्ते से हटाने की योजना बनाना शुरू कर दिया था। 13 मई को योजनाबद्ध तरीके से गायत्री दवा लेने के बहाने संजीव के साथ बाइक से एटा आई, जहां रामू, राजेश तथा गायत्री ने मिलकर संजीव को पहले कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। फिर नशे की हालात में ऑटो से कुरीना दौलतपुर मोड़ ले जाकर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी। प्राइवेट पार्ट भी काट डाला और शव को वहीं भोला कृषि फार्म की बाउंड्री के अंदर फेंक दिया।
इसी दौरान रामू का मोबाइल कहीं गिर गया। उसके बाद बाइक से तीनों एटा आए, जहां से गायत्री और रामू दिल्ली भाग गए तथा राजेश संजीव की मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव चला गया। पुलिस ने उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वहीं फरार आरोपी राजेश शाक्य की तलाश कर रही है।
एससपी ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर