Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

टोयोटा ने लॉन्च की नई जेनरेशन की सेडान Yaris , कम कीमत में धांसू फीचर्स से है लैस

Published

on

Loading

अग्रणी कार निर्माता टोयोटा ने नई सेडान कार यारिस (Yaris) को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस कार की बुकिंग कंपनी ने पहले ही ओपन कर रखी थी। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुक्रवार से शुरू कर दी। इसे बीते ऑटो एक्सपो 2018 में जारी किया गया था।

कंपनी ने भारत में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.75 लाख से लेकर 12.85 लाख रुपए तक रखी है, वहीं कार के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए से लेकर 14.07 लाख रुपए रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत पूरे देश में एक ही होगी। नयी टोयोटा यारिस कंपनी की कोरोला का छोटा रूप दिखती है, जो मारुति सुजुकी के सियाज, होंडा सिटी और ह्यूंडई की वर्ना जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

टोयोटा इंडिया ने इसे ग्लोबल डिजाइन लैग्वेज पर बनाया है जिसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, ठत पर लगी एसी वेंट्स और एलईडी हाईलाइट, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रू कंट्रोल, सीवीटी में पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मुहैया कराए गए हैं।

कार के फ्रंट में बंपर पर बड़ी ग्रिल दी गई है, जिससे यह देखने में काफी आकर्षक लगती है। कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्लीक हेडलैंप हैं। साथ ही इसमें पार्किंग लाइट्स भी हैं। ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर बनी कार का स्टाइल बेहतरीन होने के साथ ही इसमें केबिन भी काफी आरामदायक है।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending