Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी का विश्व भारती विश्वविद्यालय से 100 गांवों को विकसित करने का आग्रह

Published

on

Loading

शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल), 25 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण निर्माण कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्थान से 2021 तक 100 गांवों को विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि आप लगभग 50 गांवों में विकास कार्य कर रहे हैं। जब मुझे इसके बारे में बताया गया, तो मेरी आप से आशा और उम्मीदें बढ़ीं हैं।

मोदी ने नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में कहा,इसलिए आप से मेरा विनम्र आग्रह है कि जब 2021 में यह महान संस्थान 100 साल पूरा करेगा तो क्या आप जो मौजूदा समय में 50 गांवों में कार्य कर रहे हैं क्या उसका दायरा बढ़ाकर 100 या 200 कर सकते हैं?

मोदी ने विश्वविद्यालय से 2021 तक 100 गांवों को विकसित करने का संकल्प लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, इन गांवों में लोगों के लिए एलपीजी कनेक्शन की सुविधा, महिला व बच्चों के टीकाकरण व डिजिटल संपर्क जैसी व्यवस्थाएं की जा सकती हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending